11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमरीका पर भड़का पाकिस्तान का गुस्सा, कहा – ‘भारत को छूट और हमें सज़ा’

Pakistan Slams America: कर्ज तले दबे हुए पाकिस्तान का हाल ही में अमरीका पर गुस्सा भड़क गया है। पाकिस्तान ने अमरीका पर भड़कते हुए भारत को छूट देने और पाकिस्तान को सज़ा देने का आरोप भी लगाया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 18, 2023

pakistan_slams_usa.jpg

Pakistan slams America

कंगाली का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की स्थिति जगजाहिर है। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब चल रही है। साथ ही पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ भी काफी बढ़ गया है। इसी बीच पाकिस्तान हाल ही में अमरीका (United States Of America) पर भड़क गया है। पाकिस्तान ने अमरीका पर जमकर गुस्सा निकाला है। इसकी वजह है ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट, जिसे अमरीका की तरफ से मंज़ूरी नहीं मिल रही है। दरअसल अमरीका ने ईरान (Iran) पर कई प्रतिबंध लगाए हैं और ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को भी इन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है।


क्या अमरीका भरेगा जुर्माना?

पाकिस्तान की लोक लेखा समिति ने हाल ही में चिंता जताते हुए कहा है कि अगर उनकी तरफ से ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो उन्हें 18 अरब डॉलर्स का जुर्माना भरना पड़ेगा। सब जानते हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी तंग चल रही है और वो इस जुर्माने को भरने में सक्षम नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नूर आलम ने कहा, "क्या अमरीका जुर्माना भरेगा? अगर अमरीका इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ने देता तो जुर्माना भी उसे ही भरना चाहिए।"

'भारत को छूट और पाकिस्तान को सज़ा'

नूर आलम ने अमरीका पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। भारत (India) का नाम लेते हुए नूर आलम ने कहा, "भारत सस्ती कीमत पर रुसी तेल खरीद रहा है और इस बारे में अमरीका कुछ नहीं कर रहा। भारत की ज़रूरत के लिए अमरीका का रवैया उदार है और उन्हें छूट मिल रही है। पर पाकिस्तान को सज़ा मिल रही है।"


अमरीका से बातचीत करेगा पाकिस्तान

ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट पाकिस्तान के लिए बहुत ही अहम है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के रास्ते में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए अमरीका से बातचीत के लिए पाकिस्तान पूरी कोशिश करेगा। साथ ही ईरान से भी इस बारे में ज़रूरी बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चमत्कार : प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद जंगल में ज़िंदा मिले 4 बच्चे