
Humaira Asghar ( photo - Humaira Asghar insta post )
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। एक के बाद एक इस मामले में नए खुलासे हो रहे है जो इसे और पेचीदा बना रहे है। सोमवार को हुमैरा की लाश उनके कराची वाले घर से बरामद की गई थी, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि 32 साल की एक्ट्रेस की मौत 2 हफ्ते पहले हुई थी। लेकिन अब डिजिटल सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस रिपोर्ट के अनुसार हुमैरा की मौत कुछ हफ्ते पहले नहीं बल्कि 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में ही हो चूकी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, हुमैरा का शव बहुत खराब अवस्था में पाया गया था। उनके शरीर के कई हिस्सों में तो मांस तक नहीं बचा था और हड्डियां इतनी कमजोर हो गई थी कि वह छूते ही टूटने लगी थी। उनका दिमाग पूरी तरह सड़ चूका था और जोड़ों में से कार्टिलेज गायब था। पुलिस जांच के अनुसार, हुमैरा के मोबाइल से आखिरी कॉल पिछले साल अक्टूबर में किया गया था और 9 अक्टूबर का व्हॉट्सअपर पर उनका लास्ट सीन था। इस सबूतों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि हुमैरा की मौत 9 महीने पहले ही हो गई थी।
हुमैरा के मकान मालिक ने पुलिस में किराया नहीं मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंची थी। सोमवार दोपहर पुलिस की टीम हुमैरा के घर पहुंची थी और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया था। घर में प्रवेश करने पर पुलिस को हुमैरा की लाश जमीन पर पड़ी मिली थी। जानकारी के मुताबिक, हुमैरा पिछले सात सालों से अकेली उस फ्लैट में रह रही थी। अक्टूबर 2024 के बाद उनका अपने परिवार, दोस्तों या पड़ोसियों से कोई संपर्क नहीं हुआ था। उन्होंने सितंबर 2024 के बाद से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया था।
पुलिस ने बताया कि पहले हुमैरा के परिवार ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन उनके भाई नवीद असगर ने कराची पहुंच कर शव स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह उनके परिवार के खिलाफ किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं और साथ ही यह भी बताया है कि हुमैरा ने पिछले कई वर्षों से परिवार से दूरी बना रखी थी। वह कई महीनों में घर आती थी और पिछले डेढ़ साल से परिवार से मिलने नहीं आई थी।
Updated on:
11 Jul 2025 06:00 pm
Published on:
11 Jul 2025 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
