29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी उम्मीदवार सवीरा प्रकाश ने खुद को बताया देशभक्त हिंदू, कहा – ‘भारत-पाकिस्तान के संबंधों के बीच ब्रिज का करूंगी काम’

Saveera Prakash On India-Pakistan Relations: पाकिस्तान से हिंदू चुनावी उम्मीदवार सवीरा प्रकाश ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में एक बड़ी बात कही है।

2 min read
Google source verification
saveera_prakash_.jpg

Saveera Prakash

पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। इससे देश का नया पीएम तय होगा। पाकिस्तान के चुनाव में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पाकिस्तान में पहले कभी भी नहीं हुआ है। पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में पहली बार एक हिंदू महिला चुनाव लड़ेगी। इससे पहले पाकिस्तान में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस हिंदू महिला का नाम सवीरा प्रकाश (Saveera Parkash) है। सवीरा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर (Buner) जिले से सामान्य सीट पर चुनाव लड़ेगी। सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party - PPP) की तरफ से उम्मीदवार है। हाल ही में सवीरा ने खुद के हिंदू होने और भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बड़ी बात कही।


सवीरा ने खुद को बताया देशभक्त हिंदू

सवीरा पेशे से डॉक्टर भी है और उसकी उम्र 25 साल है। खुद के हिंदू होने पर बात करते हुए सवीरा ने खुद को एक देशभक्त हिंदू बताया और कहा कि अगर वह चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के लिए काम करेगी और उनकी समस्याओं का हल भी निकालेगी।


'भारत-पाकिस्तान के संबंधों के बीच ब्रिज का करूंगी काम'

सवीरा ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर भी बात की। सवीरा ने कहा कि वह चाहती है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार हो और अगर वह जीतती है तो दोनों देशों के संबंधों के बीच ब्रिज का काम करेगी।

पिता की विरासत को बढ़ा रही है आगे

सवीरा के पिता ओमप्रकाश भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रह चुके हैं। ऐसे में सवीरा अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही है। सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी में महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत है और इस पद पर काम करते हुए सवीरा ने अपने समुदाय के कल्याण के लिए काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

क्या है सवीरा का लक्ष्य?

सवीरा मेडिकल परिवार से तालुक्कात रखती है। सवीरा के पिता एक डॉक्टर भी थे और खुद सवीरा भी मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी है। पाकिस्तान में अस्पतालों की व्यवस्था काफी लचर है और सवीरा इसे सुधारना चाहती है। सवीरा पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए भी काम करना चाहती है जिससे न सिर्फ उनका विकास हो, बल्कि उनकी परेशानियाँ भी कम हो। इसके साथ ही सवीरा मानवता की सेवा करते हुए अपनी स्थानीय महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनना चाहती है।

यह भी पढ़ें- जापान में यात्री विमान से टकराने से तटरक्षक विमान में सवार 5 लोगों की मौत