
Pakistani MP Aamir Liaquat Hussain found dead in his house
इमरान खान की पार्टी के सांसद रह चुके चर्चित टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। हुसैन अपने घर पर बेहोश पड़े हुए थे उन्हें तुरंत आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। PTI नेता जमाल सिद्दीकी ने उनके निधन की पुष्टि की है और जानकारी दी कि आमिर लियाकत के एक कर्मचारी ने उनकी मौत की सूचना दी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर आमिर लियाकत की मौत किन कारणों से हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर लियाकत हुसैन ने बुधवार रात को भी बेचैनी महसूस की शिकायत की थी लेकिन अस्पताल जाना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा। उनके कर्मचारी जावेद ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह लियाकत के कमरे से चीख-पुकार सुनाई दी थी। इसके बाद हुसैन के घरेलू कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो उन्हें बेहोश पाया गया। इसके बाद तुरंत उन्हें पास के ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
बता दें आमिर लियाकत तीसरी शादी और तलाक को लेकर विवादों में थे। हाल ही में आमिर लियाकत का एक न्यूड वीडियो लीक हुआ था जिसमें वो ड्रग्स लेते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के लीक होने पर उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी दानिया मलिक पर भड़ास निकाली थी। गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी से सांसद बनने वाले आमिर लियाकत शहबाज शरीफ सरकार बनने के बाद अपने रास्ते पार्टी से अलग कर लिए थे।
Updated on:
09 Jun 2022 04:41 pm
Published on:
09 Jun 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
