30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना को अपशब्द बोलने वाले पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने लहराया तिरंगा, विवाद होने पर कहा फिर करूंगा

आमतौर पर सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाले पाकिस्तानी सिंगर और रैपर तल्हा अंजुम ने अपने नेपाल कॉन्सर्ट में भारतीय झंडा लहरा कर सबको हैरान कर दिया। इस इवेंट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Nov 17, 2025

Pakistani rapper Talha Anjum भारतीय सेना को अपशब्द बोलने वाले पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने लहराया तिरंगा, विवाद होने पर कहा फिर करूंगा

पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम ने लहराया तिरंगा (फोटो-(X Account@NeeluferFatima)

पाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर और रैपर तल्हा अंजुम ने रविवार को नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान भारत का झंडा ओढ़ लिया। अंजुम ने पहले भारतीय झंडे को हवा में लहराया फिर उसे अपनी पीठ पर ओढ़ लिया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंजुम ने कथित तौर पर दोस्ती का संदेश देने के लिए ऐसा किया था। लेकिन अपनी इस हरकत के लिए वह अपने मुल्क पाकिस्तान में जमकर ट्रोल हो रहे है।

पोस्ट शेयर कर कहा दुबारा करुंगा

इस हरकत के बाद पाकिस्तानी अंजुम की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे है और उनके इस स्टंट की निंदा कर रहे है। अपने देश के लोगों द्वारा ट्रोल होने के बावजूद भी अंजुम ने इस हरकत के लिए माफी मांगने से मना कर दिया है। उसने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरा दिल नफ़रत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है। अगर मैं भारतीय झंडा उठाऊं और इससे विवाद पैदा हो तो भी मैं इसे दोबारा करूंगा। अंजुम ने आगे लिखा, मैंने कभी मीडिया युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकार और उनकी प्रचार-योजनाओं की परवाह नहीं की है। उर्दू रैप हमेशा सीमाओं से परे था और रहेगा। अपनी इस पोस्ट में अंजुम ने भारत और पाकिस्तान के झंडे की इमोजी भी साथ में शेयर की है।

भारत में बैन होने से पहले आते थे मिलियन्स में व्यूज

बता दें कि पहलगाम हमले से पहले अंजुम भारत में भी काफी फेमस था। उसका रैप “कौन तल्हा” यहां काफी वायरल हुआ था। भारत से अंजुम को सोशल मीडिया पर काफी व्यूज मिलते थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंजुम का यूट्यूब अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया था। इस बैन से पहले अंजुम के एक वीडियो पर 12 मिलियन और एक पर 29 मिलियन व्यूज थे, लेकिन इस बैन के बाद उसके वीडियो पर सिर्फ 1-2 मिलियन या उससे कम व्यू आने लगे।

भारत के खिलाफ शेयर किए कई पोस्ट

दोनों देशों के बीच लड़ाई के दौरान अंजुम ने कई बार भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कभी कश्मीर की आजादी के नाम पर भारत के खिलाफ बयानबाजी की तो कभी पुलवामा में जैश के हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा कर पाकिस्तान और उसके आंतकियों का बचाव किया। यहां तक कि अंजुम भारतीय सेना के खिलाफ भी अपशब्द बोल चुका है। अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाने वाले अंजुम को आज अचानक दोस्ती की पहल करते देख न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि भारत के लोग भी हैरान है। अंजुम की पहले कि हरकतों को देख कर यह साफ होता है कि उसने भारतीय झंडा लहराने का यह स्टंट सिर्फ पॉपुलैरिटी पाने के लिए किया है। यह वीडियो दोनों देशों में जमकर वायरल हो रहा है।