8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलिस्तीन को मिला डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार

फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल को डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार मिल गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 27, 2025

Palestine flag

Palestine flag

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से फिलिस्तीनी इलाकों में काफी तबाही मची है। इसी बीच फिलिस्तीन (Palestine) को एक एक बड़ा अधिकार मिल गया है। फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हुए मतदान में प्रतीकात्मक जीत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन - डब्ल्यूएचओ (World Health Organization - WHO) मेे अपना झंडा फहराने का अधिकार हासिल कर लिया है।


मिलेगी और ज़्यादा मान्यता

फिलिस्तीनी प्रतिनिधियों का मानना है कि इस जीत से उन्हें संयुक्त राष्ट्र - यूएन (United Nations - UN) और उसके बाहर भी ज़्यादा मान्यता मिलेगी। डब्ल्यूएचओ की वार्षिक बैठक में चीन, पाकिस्तान, सऊदी अरब और अन्य देशों द्वारा लाया गया प्रस्ताव 95-4 के बहुमत से पारित हो गया जबकि 27 देश अनुपिस्थत रहे। फिलिस्तीन को फिलहाल डब्ल्यूएचओ में आधिकारिक पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा प्राप्त है।

यह भी पढ़ें- “बांग्लादेशी महिलाओं से न करें शादी”, इस देश ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया आदेश

इज़रायल ने किया विरोध

इज़रायल (Israel) की तरफ से इस फैसले का विरोध किया गया। इज़रायली प्रतिनिधि ने कहा, "इससे खतरनाक संदेश जाता है कि राजनीतिक प्रतीकवाद कानूनी मानकों को दरकिनार कर सकता है, भावनाएं कानूनी प्रक्रिया की जगह ले सकती है और पक्षपातपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय वैधता के नियमों को झुका सकते हैं।

अमेरिका ने नहीं लिया हिस्सा

अमेरिका (United States Of America), जो डब्ल्यूएचओ का मुख्य सदस्य है, ने इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। गौरतलब है कि अमेरिका इस संगठन से बाहर निकलने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- शेख हसीना का मुहम्मद यूनुस पर बड़ा आरोप – “उन्होंने देश बेच दिया”