PM Modi's USA Visit: पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने 4 दिवसीय अमरीका दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले पेंटागन की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। क्या कहा पेंटागन ने? आइए जानते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस महीने 4 दिवसीय अमरीका (United States Of America) दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 21-24 जून तक रहेगा। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी अमरीका में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका में मौजूद प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के साथ भी अहम बातों और दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने पर भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे के दौरान 22 जून को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन (Jill Biden) पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमरीका के कुछ बड़े बिज़नेसमैन से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का यह अमरीका दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
पेंटागन का बड़ा बयान
पीएम मोदी के अमरीका दौरे से पहले हाल ही में अमरीका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन (Pentagon) की तरफ से बड़ा बयान आया है। पेंटागन की तरफ से बयान में कहा गया, "पीएम मोदी के इस महीने होने वाले अमरीका दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मज़बूती आएगी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी के अमरीका दौरे से दोनों देशों के रक्षा औद्योगिक सहयोग और भारत के स्वदेशी मिलिट्री बेस को बूस्ट देने पर बड़ी घोषणाएं होने की भी संभावना है।"
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, नए संसद भवन में 'अखंड भारत' की तस्वीर पर जताई थी आपत्ति
पीएम मोदी की अमरीका में ज़बरदस्त
पॉपुलैरिटी हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की अमरीका में ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। उन्होंने बताया कि जब से पीएम मोदी के अमरीका दौरे की सूचना सामने आई है तब से अमरीका में कई लोगों ने राष्ट्रपति बाइडन से पीएम मोदी से मिलने की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी है। पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखने वाले लोगों का तांता लग गया है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने खेरसन पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायज़ा, खतरे की मॉनिटरिंग है जारी