23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beard: दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं प्लेन उड़ाने वाले पायलट? जानिए वजह

Beard: आपने अक्सर पायलट को क्लीन शेव वाले फेस के साथ देखा होगा। लोग ये सोचते हैं कि आखिर ये पायलट दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं।

2 min read
Google source verification
pilots of aeroplanes not keep beards know its Reason

pilots of aeroplanes not keep beards know its Reason

Beard: आज कल दाढ़ी रखने का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। जो लोग दाढ़ी नहीं भी रखते थे वो भी अब इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद विमान उड़ाने वाले पायलट (Pilot) इस ट्रेंड से खुद को रखे हुए हैं। क्या आपने कभी सोचा है ये पायलट हमेशा क्लीन शेव में क्यों रहते हैं, ये दाढ़ी क्यों नहीं रखते, जबकि कुछ लोगों की पर्सनालिटी दाढ़ी में काफी निखरती है। फिर भी ये पायलट इसे फॉलो क्यों नहीं करते। तो इसके पीछे क्या कारण है इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं।

क्या है दाढ़ी ना रखने का कारण

दरअसल विमान उड़ाने वाले पायलटों को दाढ़ी रखने पर कुछ हद तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसकी वजह सुरक्षा और तकनीकी जरूरतों से जुड़ी है। खास तौर पर ऑक्सीजन मास्क के प्रभावी कामकाज को लेकर पायलट दाढ़ी से तौबा कर लेते हैं। एक पायलट को उड़ान के दौरान केबिन प्रेशर में अचानक गिरावट के चलते में ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ता है। ये मास्क चेहरे पर पूरी तरह से सील होना चाहिए ताकि वो सही मात्रा में ऑक्सीजन दे सके। 

अब अगर पायलट के चेहरे पर दाढ़ी है, तो ऑक्सीजन मास्क की सीलिंग सही तरीके से नहीं हो पाएगी। दाढ़ी मास्क के किनारों और चेहरे के बीच गैप पैदा कर देती है। जिससे ऑक्सीजन लीक हो सकती है। इससे पायलट को उतनी ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी, जो ऊंचाई पर गंभीर समस्या की वजह बन सकती है। इस वजह से कई एयरलाइन्स और एविएशन अथॉरिटीज़ (जैसे FAA या EASA) ने पायलटों के लिए चेहरे पर केवल हल्की मूंछें रखने की परमिशन दी है लेकिन पूरी दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

सुरक्षा मानक भी जरूरी

इसके अलावा कई तरह के सुरक्षा प्रोटोकॉल भी होते हैं। विमान की उड़ाने के दौरान पायलट को सख्त सुरक्षा मानकों का पालन करना होता है। पायलटों के लिए ये नियम सिर्फ कॉमर्शियल उड़ानों में ही नहीं, बल्कि सैन्य उड़ानों में भी लागू होता है, क्योंकि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की जरूरत और भी अहम हो जाती है।

इसके साथ ही कई एयरलाइंस अपने पायलट से प्रोफेशनल अपीयरेंस की डिमांड करती हैं। जिसमें साफ-सुथरा चेहरा और वर्दी शामिल है। दाढ़ी के बिना चेहरा ज्यादा अनुशासित और प्रोफेशनल माना जाता है, हालांकि ये नियम एयरलाइन्स में बदल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की ये सिटी बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, 700 से ऊपर पहुंचा AQI 

ये भी पढ़ें- ‘जन्नत तक सीढ़ी’ बना रहा सऊदी अरब, लाखों इंसानों, जीव-जंतुओं की दी जाएगी ‘बलि’!

ये भी पढ़़ें- अब अंतरिक्ष से धरती पर आएगी बिजली, ना खंभे ना तार… जाने कैसे आम घरों तक होगी सप्लाई

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ना कानून ना सुरक्षा…पूरी दुनिया में तीसरा सबसे खराब देश, जानिए भारत की क्या है रैंकिंग