
Plane crashes in Colorado, USA
अमेरिका (United States Of America) के कोलोराडो (Colorado) राज्य में शनिवार को एक हादसा हो गया। यह हादसा लैरीमर काउंटी (Larimer County) में स्टॉर्म माउंटेन (Storm Mountain) के पास हुआ, जहाँ एक प्लेन क्रैश हो गया। हादसे का शिकार हुआ प्लेन एक सिंगल इंजन सिविल एयर पैट्रोल प्लेन था और इसमें 3 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार लोकल समयानुसार सुबह करीब 11 बजकर 12 मिनट पर यह प्लेन क्रैश हो गया।
कोलोराडो राज्य में लैरीमर काउंटी में स्टॉर्म माउंटेन के पास हुए इस प्लेन क्रैश में प्लेन में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में प्लेन की पायलट सुज़ैन वोल्बर (Susan Wolber) और हवाई फोटोग्राफर जे रोटेन (Jay Rhoten) शामिल हैं। प्लेन को भी इस हादसे की वजह से काफी नुकसान पहुंचा।
प्लेन में सवार 3 लोगों में से 1 ही व्यक्ति की जान बची, लेकिन वह इस हादसे में घायल हो गया। उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति का नाम रैंडाल सेटरग्रेन (Randall Settergren) है, जो प्लेन का को-पायलट था।
यह भी पढ़ें- 52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान
Published on:
25 Nov 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
