1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया प्रवासी भारतीयों को संबोधित, भारतवंशियो को दिया बड़ा गिफ्ट

PM Modi's Address To Indian Diaspora: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी अमरीकी स्टेट विज़िट के आखिरी दिन प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमरीका में रहने वाले भारतवंशियों को एक बड़ा गिफ्ट भी दिया।

5 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 24, 2023

pm_modi_address_to_indian_diaspora.jpg

PM Narendra Modi addresses Indian diaspora

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपनी चार दिवसीय अमरीका (United States Of America) स्टेट विज़िट का समापन करके मिस्त्र (Egypt) के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की यह पहली अमरीकी स्टेट विज़िट थी औअर कई मायनों में बेहद ही खास और अहम भी। इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत-अमरीका के संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण डील्स को भी फाइनल किया, जिससे भारत को काफी फायदा मिलेगा। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से कई अहम विषयों पर भी पीएम मोदी ने बातचीत की। अपनी स्टेट विज़िट के आखिरी दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।


प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी के लिए दिखा ज़बरदस्त क्रेज़

पीएम मोदी ने अमरीकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। यहाँ मौजूद प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी के लिए ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला।

अमरीका में दिखा मिनी इंडिया

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, "आज मुझे इस हॉल में देखकर ऐसा लगता है कि जैसे भारत का पूरा नक्शा तैयार हो गया है। मुझे यहाँ भारत के हर कोने से आए लोग दिख रहे हैं। आप सब को देखकर ऐसा लगता है जैसे यहाँ मिनी इंडिया बन गया है।"

एक भारत, श्रेष्ठ भारत

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं अमरीका में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की इतनी बेहतरीन छवि दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। अमरीका में मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह कमाल का है और इसका श्रेय इस देश के सभी लोगों को जाता है। इस ट्स्ट विज़िट के दौरान मेरे और राष्ट्रपति बाइडन के बीच कई विषयों पर अहम चर्चा हुई है। उनसे चर्चा के बाद मैं यह कह सकता हूं कि वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने हमेशा भारत-अमरीका के बीच पार्टनरशिप को एक नए लेवल पर ले जाने की कोशिश की है।"


भारत और अमरीका के रिश्तों की नई और गौरवशाली यात्रा की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा, "इस यात्रा के दौरान भारत और अमरीका के रिश्तों की एक नई और गौरवशाली यात्रा की शुरुआत हुई है। यह नई यात्रा वैश्विक रणनीतिक मुद्दों पर हमारी अभिसारिता की है। यह शुरुआत 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के लिए हमारे अहम सहयोग की है। चाहे टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो या मैन्युफैक्चरिंग कोऑपरेशन की या फिर इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में समन्वय बढ़ाने की हो, दोनों देश बेहतर भविष्य की दिशा में एक साथ आगे बढ़ रहे हैं और मज़बूत कदम उठा रहे हैं। जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी का भारत में फाइटर जेट्स और उसके इंजन बनाने का फैसला भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।"

भारत में भारी निवेश से पैदा होंगे रोजगार के अवसर

पीएम मोदी ने कहा, "डिफेंस और इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन रोडमैप से भारत और अमरीका के बीच दोस्ती के साथ ही पार्टनरशिप भी गहरी होगी। मेरी इस यात्रा के दौरान, गूगल, माइक्रोन, एप्लाइड मैटेरियल्स और अन्य कंपनियों ने भारत में भारी निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत और अमरीका के बीच हुए आर्टेमिस समझौते से अंतरिक्ष अनुसंधान में कई अवसर पैदा होंगे। नासा के साथ मिलकर भारत अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने कहा 'स्काई इस नॉट द लिमिट'।"

सपनों को दे रहे हैं आकार

पीएम मोदी ने कहा, "दोनों देश साथ मिलकर सिर्फ नीतियाँ और समझौते ही नहीं बना रहे हैं। हम साथ मिलकर जीवन, सपनों और नियति को भी आकार दे रहे हैं।"

भारतवंशियों को दिया गिफ्ट

पीएम मोदी ने भारतवंशियों को गिफ्ट देते हुए कहा, "अब H1B वीज़ा को अमरीका में ही रिन्यू कराया जा सकेगा।"

पूरी दुनिया के नाटू-नाटू की धुन पर नाचना गर्व की बात

पीएम मोदी ने कहा, "आप भारत की हर उपलब्धि से खुश होते हैं। आपको गर्व होता है कि इतनी बड़ी संख्या में दुनिया के लोग योग दिवस पर यूएन हेडक्वार्टर्स में एकत्र हुए। जब आप यहाँ के सुपरमार्केट में मेड इन इंडिया देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है। जब आप भारतीय प्रतिभाओं को बड़ी कंपनियों को लीड करते हुए देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है। जब पूरी दुनिया नाटू-नाटू' की धुन पर नाचती है तो भी आपको गर्व महसूस होता है।"


140 करोड़ लोगों का विश्वास

पीएम मोदी ने कहा, "भारत की इस ज़बरदस्त प्रोग्रेस के पीछे देश के 140 करोड़ लोगों का विश्वास है, जिसे सैकड़ों सालों के उपनिवेशीकरण ने हमसे छीन लिया था। मोदी ने अकेले कुछ नहीं किया है, बल्कि आप सभी के विश्वास का भी इसमें अहम योगदान रहा है।"

भारत का डिजिटलाइज़ेशन

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले कुछ सालों में भारत में जिस तरह से डिजिटल क्रांति देखी गई है, वह कमाल की बात है। हो सकता है आपके गांव में किसी दुकान पर आपको बारकोड का बोर्ड दिख जाए। हो सकता है कि आप कैश पेमेंट करने की कोशिश करें और दुकानदार आपसे पूछे कि क्या आपके फोन में कोई डिजिटल पेमेंट ऐप है। यह बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा। आज भारत में कहीं भी कोई भी व्यक्ति 24/7 बैंकिंग कर सकता है। रविवार हो या सोमवार, बैंकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।"

भारत है लोकतंत्र की जननी, अमरीका है एडवांस लोकतंत्र का चैंपियन

पीएम मोदी ने आगे कहा, "भारत लोकतंत्र की जननी है और अमरीका एडवांस लोकतंत्र का चैंपियन है। आज दुनिया इन दो महान लोकतंत्रों के बीच पार्टनरशिप को मजबूत होते हुए देख रही है। अमरीका हमारा सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है, लेकिन हमारी पार्टनरशिप की वास्तविक क्षमता अभी तक सामने नहीं आई है। भारत में जितना संभव हो, उतना निवेश करने का यह सबसे बेहतरीन समय है। भारत में Google AI का रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा। भारत सरकार की मदद से यहाँ ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में तमिल स्टडीज़ चेयर की स्थापना की जाएगी।"

चुराए गए भारतीय पुरवेश लौटाने के लिए अमरीकी सरकार का आभार व्यक्त

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि अमरीकी सरकार ने भारत से 100 से ज़्यादा चुराए गए पुरावशेषों को वापस लौटाने का फैसला लिया है। ये पुरावशेष अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स तक पहुंच गए थे पर अमरीकी सरकार ने इन्हें भारत को लौटाने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए अमरीकी सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।"

भारत और अमरीका की पार्टनरशिप बनाएगी दुनिया को बेहतर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा, "भारत और अमरीका की पार्टनरशिप 21वीं सदी में दुनिया को बेहतर बनाएगी। आप सभी इस पार्टनरशिप में अहम भूमिका निभाते हैं। मैं यहाँ से सीधे एयरपोर्ट के लिए निकलूंगा। आप सभी से मिलना खाने के बाद मीठा खाने जैसा रहा।"

यह भी पढ़ें- भारत ने रूस से खरीदा S-400 डिफेंस सिस्टम, फिर भी अमरीका ने नहीं की कोई कार्रवाई, जानिए क्यों बदला अमरीकी रुख