
Indian PM Narendra Modi with Russian President Vladimir Putin
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने जुलाई में रूस (Russia) का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और अपने दोस्त व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से भी मुलाकात की थी और दोनों ने मीटिंग भी की थी, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। पिछले महीने पीएम मोदी ने फोन पर पुतिन से बात की और उन्हें अपने यूक्रेन (Ukraine) दौरे के बारे में बताया। लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी ने हाल ही में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) को भी रूस भेजा।
पुतिन ने की डोभाल से मुलाकात
रूस के सेंट पीटरस्बर्ग में ब्रिक्स (BRICS) मीटिंग के दौरान पुतिन ने डोभाल से मुलाकात की। ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं जब पुतिन अपने समकक्षों के अलावा किसी से इस तरह मुलाकात करते हैं, पर भारत-रूस की दोस्ती इतनी मज़बूत है कि पुतिन ने डोभाल से मुलाकात की। इससे पहले पुतिन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से भी प्रोटोकॉल तोड़कर मिल चुके हैं। इस मुलाकात के दौरान डोभाल ने पुतिन को बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें भेजा है जिससे वह व्यक्तिगत रूप से पुतिन को पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के बारे में पूरी जानकारी दे सके।
22 अक्टूबर को फिर होगी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात
डोभाल से बातचीत के दौरान पुतिन ने बताया कि उन्होंने 22 अक्टूबर को पीएम मोदी से फिर एक बार मुलाकात का प्रस्ताव रखा है। 22 से 24 अक्टूबर के दौरान रूस के कज़ान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मलेन 2024 का आयोजन होगा और पुतिन पहले ही इसके लिए पीएम मोदी को आमंत्रित कर चुके हैं और पीएम मोदी ने भी इस सम्मेलन में शामिल होने का ग्रीन सिग्नल दे दिया है। ऐसे में पुतिन इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से 22 अक्टूबर को द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही अन्य अहम विषयों पर भी चर्चा होगी।
Updated on:
13 Sept 2024 05:12 pm
Published on:
13 Sept 2024 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
