30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी हुए बैस्टिल डे परेड में शामिल, इंडियन एयर फोर्स का दिखा जलवा

PM Modi Attends Bastille Day Parade: फ्रांस के नेशनल डे पर जिसे बैस्टिल डे भी कहते हैं, पर मिलिट्री परेड का आयोजन हुआ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 14, 2023

pm_modi_at_bastille_day_parade.jpg

PM Narendra Modi at Bastille Day Parade

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में हैं। पीएम मोदी की यह ऑफिशियल पेरिस विज़िट करी 36 घंटे की होगी। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस की पीएम एलिसाबेथ बोर्न (Elisabeth Bourne), राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), सीनेट अध्यक्ष और कुछ बड़े सीईओ से मिलने के साथ ही प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित कर चुके हैं। पर पीएम मोदी के इस पेरिस दौरे की मुख्य वजह फ्रांस की बैस्टिल डे परेड (Bastile Day Parade) में शामिल होना थी और पीएम मोदी आज इस परेड में में गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर शामिल हुए। बैस्टिल डे परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया।


फ्रांस की सेना का मार्च और एयर फोर्स का शो

आज, बैस्टिल डे के अवसर पर फ्रांस की आर्मी और नेवी ने मार्च किया। इस परेड में फ्रांस के बेहतरीन वॉर व्हीकल्स भी दिखे। साथ ही फ्रांस की एयर फोर्स ने भी इस अवसर पर एयर शो का प्रदर्शन किया। फ्रेंच एयर फोर्स के विमानों में हवा में रंग से फ्रांस का राष्ट्र ध्वज भी बनाया। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और दूसरे सभी मेहमानों और दर्शकों ने इस बैस्टिल डे परेड को उत्साह से देखा।



भारतीय सेना का जलवा

बैस्टिल डे परेड में भारतीय आर्मी का जलवा भी दिखा। भारत की आर्मी की पंजाब रेजिमेंट ने इस नेशनल डे परेड पर मार्च किया। साथ ही भारतीय नेवी ने भी इस अवसर पर मार्च किया। पंजाब रेजिमेंट के मार्च के दौरान "सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा" भी बजा। वहीं भारतीय एयर फोर्स के राफेल विमानों ने भी इस परेड में बेहतरीन एयर शो का प्रदर्शन करते हुए समां बांध दिया।