23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने नए पोप लियो-XIV को दी बधाई

PM Modi Congratulates Pope Leo XIV: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुने जाने पर बधाई दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 09, 2025

PM Narendra Modi congratulates Pope Leo XIV

PM Narendra Modi congratulates Pope Leo XIV

ईसाईयों के धर्मगुरु और रोमन कैथोलिक चर्च के नए पोप का चयन हो गया है। अमेरिका (United States Of America) के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट (Robert Francis Prevost) को नया पोप चुना गया है। प्रीवोस्ट को नया पोप बनाने का ऐलान गुरुवार को किया गया। नए पोप बनने के बाद 69 वर्षीय प्रीवोस्ट ने अपने लिए नया नाम चुन लिया है और वो नाम पोप लियो-14 (Pope Leo XIV) है। नए पोप को दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं और बधाई देने वालों में भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हैं।

साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर संवाद-जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने नए पोप को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं भारत के लोगों की ओर से पोप लियो-XIV को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कैथोलिक चर्च का उनका नेतृत्व शांति, सद्भाव, एकजुटता और सेवा के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण पर आ रहा है। भारत, हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है।"

वोटिंग के ज़रिए हुआ नए पोप का चयन

69 वर्षीय पोप लियो-XIV का चयन वोटिंग के ज़रिए हुआ। 133 कार्डिनल्स ने वोटिंग के जरिए उन्हें नया पोप चुना। वोटिंग में उन्हें दो-तिहाई बहुमत के साथ 89 वोट मिले।

यह भी पढ़ें- पने ही देश की संसद में पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ की हुई बेइज्जती, सांसद ने कहा गीदड़