PM Modi Italy Visit: पीएम नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली गए, जो उनके तीसरे कार्यकाल का पहला विदेश दौरा रहा। इस दौरान पीएम मोदी जापान के पीएम फुमिओ किशिदा से भी मिले।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) 2024 में शामिल होने के लिए इटली (Italy) गए। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। इटली का यह दौरा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला विदेशी दौरा रहा। पीएम मोदी शुक्रवार तड़के सुबह ही इटली पहुंचे और इटली पहुंचने के कुछ देर बाद ही G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ वह कई लोगों से मिले और द्विपक्षीय मीटिंग्स में भी शामिल हुए। पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में जापान (Japan) के पीएम फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) से भी मिले।
मुलाकात को बताया आनंदमय
पीएम मोदी और जापान के पीएम किशिदा दोस्त भी हैं। किशिदा से हुई इस मुलाकात को पीएम मोदी ने आनंदमय बताया।
भारत-जापान के बीच मज़बूत संबंध अहम
पीएम मोदी ने किशिदा से अहम विषयों पर चर्चा भी की। पीएम मोदी ने बताया कि शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए भारत और जापान के बीच मज़बूत संबंध अहम हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत और जापान रक्षा, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं और दोनों देश बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक संबंधों में भी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं।