31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच आज होगी मीटिंग, जानिए किन विषयों पर होगी चर्चा

PM Modi & US President Biden Bilateral Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय स्टेट विज़िट पर अमरीका हैं। आज पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मीटिंग करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 22, 2023

pm_modi_with_us_president_biden.jpg

PM Modi to have bilateral meeting with US President Biden

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) इस समय अपनी चार दिवसीय स्टेट विज़िट के दौरान अमरीका (United States Of America) में हैं। पीएम मोदी की यह स्टेट विज़िट बहुत ही अहम है। स्टेट विज़िट कोई सामान्य दौरा नहीं, बल्कि इससे बढ़कर है। स्टेट विज़िट को राजकीय दौरा भी कहा जाता है और कोई भी देश बहुत ही करीबी और सहयोगी देश को ही स्टेट विज़िट पर बुलाता है। ऐसे में पीएम मोदी को अमरीका की स्टेट विज़िट पर बुलाना यह साफ करता है कि अमरीका भारत को अपना करीबी और सहयोगी देश मानता है। पीएम मोदी इस इस स्टेट विज़िट के दौरान आज एक अहम काम होने वाला है।


आज होगी द्विपक्षीय मीटिंग

पीएम मोदी आज अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग व्हाइट हाउस में होगी और पीएम मोदी की इस स्टेट विज़िट के दौरान सबसे अहम पहलू भी होगी।

मीटिंग में किन विषयों पर होगी चर्चा?

पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के बड़ेच कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। इनमें मुख्य फोकस डिफेंस, स्पेस, क्लीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी पर रहेगा।


यह भी पढ़ें- ज़ेलेन्स्की ने रूस पर लगाया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की साजिश का आरोप, क्रेमलिन ने सिरे से नकारा

भारत को होगा ज़बरदस्त फायदा

अमरीका के साथ डिफेंस डील की वजह से भारत को ज़बरदस्त फायदा होगा। इस डील के तहत भारत में F-414 फाइटर जेट्स के इंजन तैयार होंगे। भारत में फाइटर जेट्स के इंजन बनने से दूसरे देशों पर इस मामले में निर्भरता कम होगी और देश का डिफेंस सेक्टर मज़बूत बनेगा।

नासा भी इसरो के साथ मिलकर ह्यूमन स्पेस-फ्लाइट ऑपरेशन्स पर काम करेगा, जिससे स्पेस सेक्टर में भी भारत को फायदा मिलेगा।

इसके साथ ही 5G और दूसरी एडवांस टेक्नोलॉजी पर भी दोनों देश मिलकर साथ काम करेंगे, जिससे दोनों को ही फायदा मिलेगा।

भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को मज़बूत बनाने के लिए अमरीका की माइक्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी भी 800 मिलियन डॉलर्स का निवेश करेगी। इस मिशन में भारत की ऑथोरिटीज भी 2.75 बिलियन डॉलर्स का निवेश करेंगी, जिससे सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी।

इसके अलावा दूसरे सेक्टर्स में भी दोनों देशों के बीच डील से दोनों देशों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को स्टेट डिनर में कौनसे व्यंजन परोसे जाएंगे? देखें पूरा मेन्यू

Story Loader