scriptअमेरिका दौरे पर होगी पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, अहम विषयों पर हो सकती है चर्चा | PM Narendra Modi to meet Elon Musk on US Trip, likely in White House | Patrika News
विदेश

अमेरिका दौरे पर होगी पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, अहम विषयों पर हो सकती है चर्चा

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी की एलन मस्क से भी मुलाकात होगी।

भारतFeb 13, 2025 / 02:53 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi and Elon Musk

PM Narendra Modi and Elon Musk

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय दो दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरे पर हैं। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए कॉल किया था और इसी दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका दौरे का न्यौता दिया था। पीएम मोदी अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington DC) पहुंच चुके हैं, जहाँ वह ब्लेयर हाउस (Blair House) में रुके हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है और व्हाइट हाउस (White House) के ठीक सामने है। अमेरिका पहुंचने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी की मुलाकात तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से हुई थी, जो ट्रंप के प्रशासन में अमेरिकी खुफिया एजेंसी की प्रमुख है। आज पीएम मोदी को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात होगी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी व्हाइट हाउस में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी मिलेंगे।

पीएम मोदी की होगी एलन मस्क से मुलाकात

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मुलाकात दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) से भी होगी। मस्क कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं और दोनों के बीच पहले एक से ज़्यादा बार मुलाकात भी हो चुकी हैं। पिछले साल मस्क के भारत दौरे पर आने का भी प्लान था, लेकिन एक ज़रूरी मीटिंग की वजह से मस्क को यह दौरा रद्द करना पड़ा।
PM Narendra Modi with Elon Musk

यह भी पढ़ें

चॉकलेट चुराने के आरोप में पाकिस्तान में 15 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या



पीएम मोदी और मस्क अहम विषयों पर कर सकते हैं चर्चा

पीएम मोदी और मस्क, व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान अहम विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। आइए नज़र हैं उन विषयों पर।

◙ भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की एंट्री

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बात अगर इलेक्ट्रिक कार की हो, तो मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है। हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी होने के बावजूद टेस्ला की कारें भारत के मार्केट में नहीं हैं। काफी समय से भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग की चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। मस्क भी जानते हैं कि भारत उनकी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के लिए एक बड़ा मार्केट हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी और मस्क के बीच भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की एंट्री को लेकर बातचीत होना तय है।

◙ स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की भारत में शुरुआत

मस्क की स्टारलिंक (Starlink) कंपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि भारत में अभी भी स्टरलिंक का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट अवेलेबल नहीं है। जनसंख्या के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। भारत में इंटरनेट यूज़र्स भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल सबसे ज़्यादा इंटरनेट यूज़र्स के मामले में भारत का दूसरा स्थान है। ऐसे में भारत भी स्टरलिंक के लिए अहम मार्केट हो सकता है और मस्क निश्चित रूप से स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की भारत में शुरुआत की बात पीएम मोदी से करेंगे।

यह भी पढ़ें

सरकारी मंत्रालय पर अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 1 की मौत और 3 घायल

Hindi News / World / अमेरिका दौरे पर होगी पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, अहम विषयों पर हो सकती है चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो