1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका में 20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे गोटबाया राजपक्षे

श्रीलंका को बहुत ही जल्द एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि देश में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा।

2 min read
Google source verification
Presidential election to be held in Sri Lanka on July 20, Gotabaya Rajapaksa to resign on July 13

Presidential election to be held in Sri Lanka on July 20, Gotabaya Rajapaksa to resign on July 13

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका को बहुत ही जल्द एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि देश में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इससे पहले गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे।15 जुलाई को संसद का सत्र बुलाया जाएगा। बता दें, राजपक्षे ने अभी औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया है और वह कहां हैं, इसका पता नहीं चल पाया है।

श्रीलंका में पिछले 3 महीने से आर्थिक और राजनीतिक संकट जारी है। लोग सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट को संभाल नहीं पाने के चलते कुछ दिन पहले ही प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घरों में घुस गये थे। राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के आवास पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद से उनकी वहां मस्ती और गैरजिम्मेदार हरकतों की तस्वीरें भी सामने आई थीं। रविवार को एक और वीडियो सामने आया जिसमें राष्ट्रपति भवन में खुफिया रास्ता होने का दावा किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि राष्ट्रपति अपनी जान बचाकर इसी खुफिया रास्ते से देश छोड़कर भागे हैं।

वहीं राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने पर सहमत होने के बाद विपक्षी दलों ने रविवार को बैठक की और सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया। स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि 13 जुलाई को राजपक्षे का इस्तीफा मिलने के बाद, राष्ट्रपति की घोषणा के लिए 15 जुलाई को संसद की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद 19 जुलाई को फिर से नामांकन स्वीकार करने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को संसदीय मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: कब्रिस्तान से आ रही थी सिसकने की आवाज, खोदी मिट्टी तो निकली बच्ची, 3 साल की मासूम ने सुनाई अपनी आपबीती

बता दें, श्रीलंका अप्रत्याशित आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। लाखों लोग भोजन, दवाइयां, ईंधन एवं अन्य जरूरी चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि श्रीलंका में डीजल-पेट्रोल और खाने-पीने की चीजों की कमी हो गई है। सरकार के पास न तो इतने पैसे बचे हैं कि वह पेट्रोल-डीजल खरीद सके, न ही श्रीलंका के लोगों के पास अब पैसे बचे हैं कि वे खरीदने में सक्षम हों। वहीं सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश को मुश्किल में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के फरार राष्ट्रपति के घर से प्रदर्शनकारियों के हाथ लगे करोड़ों रुपए