
Indian Prime Minister Narendra Modi welcomed in Mauritius by PM Navinchandra Ramgoolam
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) आज दो दिवसीय मॉरीशस (Mauritius) दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा एक राजकीय दौरा (स्टेट विज़िट) है। मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम (Navinchandra Ramgoolam) के न्यौते पर पीएम मोदी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस (Port Louis) पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचे पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ। इस दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भी वहाँ मौजूद रहे।
पोर्ट लुईस पर पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया। मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन (Hambyrajen Narsinghen) ने बताया था कि पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही खास अवसर है। ऐसे में देश के सभी 34 मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। साथ ही कई अन्य अधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा काफी अहम है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मॉरीशस की यह यात्रा एक खास मित्र के साथ जुड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति धरम गोखूल (Dharam Gokhool) और पीएम रामगुलाम के साथ मीटिंग करेंगे और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के मॉरीशस दौरे का मुख्य लक्ष्य दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाना है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से ज़्यादा भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं, पीएम मोदी सिविल सर्विसेज़ कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी, मॉरीशस के पीएम के साथ कई अहम व्यापारिक और रणनीतिक समझौतों पर ही हस्ताक्षर करेंगे। बुधवार को पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- ताइवान मुद्दे पर चीन ने जापान को दी परमाणु हमले की धमकी
Updated on:
11 Mar 2025 09:54 am
Published on:
11 Mar 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
