
Indian Prime Minister Narendra Modi gets felicitations from Pakistani PM Shehbaz Sharif
लोकसभा चुनाव 2024 में 292 सीटों के साथ एनडीए (NDA) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद देश में एक बार फिर बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है और साथ ही पीएम मोदी भी लगातार तीसरी बार भारत (India) के प्रधानमंत्री बन गए हैं। पीएम मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली जो एक ऐतिहासिक पल था। पीएम मोदी के साथ ही उनके कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें देश-विदेश मिल रही बधाइयों का सिलसिला अभी जारी है। इनमें कई देशों के प्रधानमंत्रियों/राष्ट्रपतियों के साथ ही दूसरे बड़े लोग भी शामिल हैं। अब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भी पीएम मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर शुभकामनाएँ दी हैं।
शरीफ ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएँ
पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने पीएम मोदी को शुभकामनाएँ देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएँ।"
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
पाकिस्तानी पीएम की शुभकामनाओं का पीएम मोदी ने भी धन्यवाद दिया। शरीफ की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, शहबाज़ शरीफ।"
Published on:
10 Jun 2024 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
