PM Modi In UK: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय यूके दौरे पर हैं। पीएम मोदी के दौरे के दौरान ही पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर से बात की है।
भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय यूके (United Kingdom - UK) दौरे पर हैं। 23-24 जुलाई को पीएम मोदी यूके में रहेंगे। इस समय पीएम मोदी लंदन (London) में हैं, जहाँ उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के निमंत्रण पर यूके जा रहे हैं। यूके के दौरे के दौरान पीएम मोदी की ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से तो मुलाकात होगी ही, किंग चार्ल्स तृतीय (Charles III) से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और यूके के बीच कई सेक्टर्स में समझौते भी होंगे, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती मिलेगी। लेकिन इसी दौरान पाकिस्तानी पीएम ने भी लंदन में एक अधिकारी से फोन पर बात की।
पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने बुधवार को ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट (Jane Marriott) से बात की। इस दौरान दोनों ने यूके-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध, साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट में स्थिति जैसे संबंधों पर बात की।
ब्रिटिश हाई कमिश्नर मैरियट से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने भारत से बातचीत की इच्छा भी जताई। शरीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुद्दे पर सार्थक बातचीत हो। हालांकि भारत की तरफ से पहले ही साफ कर दिया जा चुका है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत होगी।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चला आ रहा सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने इसका पुरजोर विरोध किया था, लेकिन भारत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को अब तक काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के इन दो प्रांतों में खेती के लिए भी पानी की काफी कमी हो रही है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई है और वो भारत से संबंधों को सामान्य करना चाहता है।