
डॉक्टरों को उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब ऑयरलैंड के 29 वर्षीय कैदी ने मोबाइल फोन को ही निगल लिया। दरअसल, कैदी को चार घंटे से लगातार उल्टियां हो रही थी, जिस पर उसे पुलिस हॉस्पिटल ले गई। हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद एक्स-रे के जरिए पता चला कि कैदी के पेट में मोबाइल है।
इस पर डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक टूल के जरिए कैदी को बेहोश कर मोबाइल फोन को गले के जरिए निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने पर उन्हें ऑपरेशन का सहारा लेना पड़ा। पेट से ऑपरेशन के जरिए निकाला गया मोबाइल फोन 6.8 × 2.3 × 1.1 cm का था।
ऑपरेशन करने वाली ऑस्ट्रेलिया के डबलिन स्थित द एडीलेड एंड मेथ हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी की टीम ने बताया कि हमने सोचा कि मोबाइल को आसानी से शरीर से बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन 18 घंटों की मशक्कत के बाद एक्स-रे से पता लगा कि मोबाइल टस से मस नहीं हुआ।
सबसे पहले डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक टूल की मदद ली लेकिन काफी कोशिशों के बाद जब यह पता चला कि मोबाइल ऐसे जगह पर फंसा है कि उसे निकालने से अंदर कुछ नुकसान हो सकता है।
Published on:
15 May 2016 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
