
Punjabi man stabs wife to death
पंजाब के लुधियाना निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ राजू ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया। जगप्रीत कनाडा की रहने वाली बलविंदर कौर का पति था। शादी के बाद बलविंदर को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। जगप्रीत और बलविंदर के हरनूरप्रीत कौर और गुरनूर सिंह नाम के दो बच्चे भी हैं। दोनों की बच्ची को पढ़ने के लिए कनाडा भेजा गया था और 2022 में बलविंदर भी अपनी बेटी के पास कनाडा चली गई। इस बात से भी जगप्रीत नाराज़ हो गया था। कुछ दिन पहले ही दोनों की बेटी हरनूरप्रीत ने अपने पिता को मिलने के लिए कनाडा बुलाया पर वहाँ पहुंचकर जगप्रीत ने अपनी पत्नी बलविंदर की हत्या कर दी।
चाकू घोंपकर की हत्या
जगप्रीत ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी बलविंदर की हत्या कर दी। उसने क़त्ल की इस वारदात को 15 मार्च को अंजाम दिया। बलविंदर का शरीर खून से लथपथ पुलिस को उसके ब्रिटिश कोलंबिया में ऐबॉट्सफोर्ड स्थित घर में मिला। उसे बचाने की भी कोशिश की गई पर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
वीडियो कॉल पर माँ के सामने किया खुलासा
जगप्रीत ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी बलविंदर की हत्या करने के बाद उसका वीडियो भी बनाया था। साथ ही इस कत्ल को अंजाम देने के बाद उसने लुधियाना में अपनी माँ को वीडियो कॉल करके इस बारे में खुलासा भी किया। जगप्रीत ने अपनी माँ को बताया था कि उसने अपनी पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के कुछ देर बाद ही लोकल पुलिस ने जगप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भी जानकारी दी कि जगप्रीत और बलविंदर के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा होता था।
यह भी पढ़ें- बाइडन और नेतन्याहू की हुई फोन पर बात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रफाह में कार्रवाई न करने को लेकर चेताया
Published on:
19 Mar 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
