विदेश

पड़ोसी देश पाकिस्तान में बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, ड्रेनेज सिस्टम चौपट

पाकिस्तान में भारी बारिश के कहर से 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी घायल है। तेज बारिश के कारण प्रभावित इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चौपट हो गया है जिसके चलते सड़को पर बारिश के पानी के साथ ड्रेनेज का गंदा पानी भरने लगा है।

2 min read
Jul 10, 2025
Pakistan flood (Photo- ANI)

बारिश का कहर भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बरस रहा है। यहां की तरह ही वहां भी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी काफी अस्त-व्यस्त हो गई है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते लोगों की जान भी जा रही है। बुधवार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब प्रांत के आसपास के जिलों और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के चलते अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चूकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी है।

ये भी पढ़ें

Water Crisis: पानी की लड़ाई सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच ही नहीं, दुनिया के इन मुल्कों में भी संघर्ष जारी

अभी तक औसतन 58.8 मिमी बारिश दर्ज

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी कहे जाने वाले लाहौर शहर में मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाके और प्रमुख सड़कें पानी में डूब गईं है। इसके चलते शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी पूरी तरह चौपट हो गया है। लाहौर के जल और स्वच्छता एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र में अभी तक औसतन 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 84 मिमी बारिश निश्तर टाउन में रिकॉर्ड की गई। उसके बाद लक्ष्मी चौक में 78 मिमी और पानीवाला तालाब में 74 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

कई इलाकों में भारी जलभराव

बुधवार को मुख्य रूप से दो बार तेज बारिश दर्ज की गई। पहली सुबह 2:45 बजे से 5:40 बजे के करीब जब हल्की बारिश हुई। दूसरी सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12:11 बजे तक के बीच तेज बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। इसमें मुख्य रूप से जेल रोड पर 63 मिमी, कुरतबा चौक पर 68 मिमी और वासा के गुलबर्ग कार्यालय पर 69 मिमी जल भराव हुआ। अत्यधिक जल भराव से पानी सीवेज के गंदे पानी में मिल गया जिससे आवागमन में परेशानी के साथ साथ कई तरह के स्वास्थ जोखिम भी पैदा हो गए।

तार खुले होने से बच्चे को लगा बिजली का झटका

बिजली के तार खुले होने की वजह से याक्की गेट पर एक बच्चे को बिजली का झटका लग गया। वहीं बारिश के कारण बिजली चली गई जिससे हजारों घरों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा। मुगलपुरा और बरकी रोड इलाके में रहने वालों ने भी बहुत मुश्किलों का सामना किया। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया और अधिकारियों से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। शिकायतों के अनुसार, सिर्फ अमीर इलाकों में पानी निकालने की व्यवस्था की गई और बाकि इलाकों में लोग लंबे समय तक फंसे रहे।

पंजाब प्रांत के कई इलाकों में भारी बारिश

पिछले 24 घंटों में पंजाब प्रांत के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इनमें खानेवाल में 51 मिमी, रावलपिंडी में 42 मिमी, साहीवाल में 44 मिमी, मुरी में 41 मिमी और ओकारा में 30 मिमी समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई हैं। इसके अलावा गुजरांवाला, बहावलपुर और मुल्तान सहित कई अन्य शहरों में भी तेज बारिश हुई।

Updated on:
10 Jul 2025 04:38 pm
Published on:
10 Jul 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर