Israel-Iran War 2025:इजराइल-ईरान जंग (Iran-Israel War 2025)अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। ईरानी टीवी चैनलों ने अब ब्लैक रिबन हटा कर राष्ट्रीय झंडा (Red Flag Jamkaran Mosque) लगा दिया है। यह जंग की ललकार का प्रतीक है। टीवी चैनलों ने स्पष्ट संदेश दिया है-“अब शोक नहीं, अब जीत के लिए जंग शुरू होगी।” यह बदलाव ईरान की आधिकारिक रणनीति में बड़ा बदलाव दर्शाता है। वहीं ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा, (Khamenei vs Israel): "इजराइल ने शुरुआत की है, लेकिन खत्म हम करेंगे। इजराइल ने अपने लिए दर्दनाक अंजाम चुना है।"
जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराया गया है, जो इजराइल से बदले और न्याय की मांग का प्रतीक है। इससे पहले जनवरी 2020 (जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद) और जुलाई 2024 (इस्माइल हानिया की हत्या के बाद) भी इसी तरह का लाल झंडा फहराया गया था।
ईरान की धार्मिक राजधानी क़ोम में लाल झंडा लहराने की परंपरा है। इसका मतलब है-“अब युद्ध की रणनीति शुरू हो चुकी है।” इस्लामी रिवॉल्यूशन के बाद यह झंडा राजनीतिक संदेश का हिस्सा बन गया है।
आज सुबह ईरानी सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनई ने इजराइल को वॉर्निंग दी है कि “अब सजा भुगतने के लिए तैयार रहे।” ईरान ने कहा है कि ओवरऑल मोर्चा तैयार है, और पहले ड्रोन हमले भी जारी हैं।
जॉर्डन, कुवैत, तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत ने 57 मुस्लिम देशों ने एक आपात बैठक की। ओआईसी की इस बैठक में इजराइल से युद्ध रोकने और फिलिस्तीन में तनाव शांत करने की अपील की गई।
जॉर्डन और इराक में सड़कों पर हजारों लोग उतरे, उन्होंने इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की और फ़िलिस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया। वहीं इजराइल से तत्काल युद्ध बंद करने की मांग उठाई गई।
तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि "इजराइल को इतिहास के सही पक्ष पर होना चाहिए", जबकि कुवैत ने यरुशलम की हिंसा को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। जॉर्डन ने क्षेत्रीय शांति को असुरक्षित बताया।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन जारी रहेगा, हमें शुरुआत नहीं करनी पड़ी।” उन्होंने कहा कि इजराइल के ऊपर हमला संभवतः रणनीतिक जवाब था और हमला जारी रहेगा।
तुर्की के विदेश मंत्री: "जो इजराइल का समर्थन कर रहे हैं, वे इतिहास के गलत पक्ष पर हैं। यह नस्लवादी और इस्लामोफोबिक नीति का हिस्सा है।"
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी: "इजराइल के कारण क्षेत्रीय शांति खतरे में है। अगर ये हमले नहीं रुके तो परिणाम गंभीर होंगे।"
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा: "हमने शुरुआत नहीं की, लेकिन हम जवाब पूरी ताकत से देंगे। ऑपरेशन तब तक नहीं रुकेगा जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए।"
क्या ईरान सीधे इजराइल पर हमला करेगा या फिर प्रॉक्सी ग्रुप्स (हिज़बुल्ला, हमास, हौथी) के जरिए वार करेगा?
इजराइल की अगली सैन्य रणनीति क्या होगी? क्या वह ईरानी ठिकानों पर और हमले करेगा ?
अमेरिका और रूस की भूमिका क्या होगी? क्या UN में कोई प्रस्ताव आएगा ?
क्या इजराइल के खिलाफ 57 मुस्लिम देशों की रणनीतिक साझेदारी आगे कोई सामूहिक सैन्य कार्रवाई की ओर बढ़ेगी ?
जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि रणनीतिक और सैन्य ऐलान का प्रतीक बन चुका है।
ईरान-इजराइल युद्ध अगर खुल कर होता है, तो यह मध्य-पूर्व में तीसरे विश्व युद्ध जैसे हालात पैदा कर सकता है।
दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां एक-दूसरे के साइबर नेटवर्क को टारगेट कर सकती हैं। परमाणु साइट्स को हैक करने की आशंका बढ़ गई है।
Published on:
21 Jun 2025 04:20 pm