30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन का बड़ा फैसला, कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ सीरिया में लेंगे एक्शन

Ground Operation In Syria Against Kurdish Militants: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने हाल ही में सीरिया में मौजूद कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Recep Tayyip Erdogan

Recep Tayyip Erdogan (फोटो सोर्स- ANI)

पिछले कुछ समय से तुर्की (Turkey) सीरिया में एक सैन्य ऑपरेशन की योजना बना रहा है। वजह है सीरिया (Syria) में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादी (Kurdish Militants)। तुर्की की तरफ से इन उग्रवादियों को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। वहीँ दूसरी तरफ ये कुर्दिस्तानी उग्रवादी अपने आप को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी कहती है। तुर्की और कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के बीच 1978 से संघर्ष चल रहा है। पर अब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) इस मुद्दे पर सख्त एक्शन लेने की योजना बना रहे है।


कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ जल्द लिया जाएगा बड़ा एक्शन

तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने जल्द ही सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की योजना बना ली है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। इस बारे में तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "अल्लाह की इच्छा से हम जल्द ही अपने टैंकों, हथियारों और सैनिकों की मदद से उन सभी को खदेड़ देंगे।"



यह भी पढ़ें- Mothers Day पर रुसी सैनिकों की माताओं से मिलेंगे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, क्या जल्द रुक सकता है युद्ध?

तुर्की पर है अंतर्राष्ट्रीय दबाव

तुर्की पिछले कुछ समय से सीरिया में रह रहे कुर्दिस्तानि उग्रवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की योजना बना है। पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते ऐसा करने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा। अन्य देश तुर्की के सैन्य ऑपरेशन के खिलाफ हैं। पर लगता है कि तुर्की अब अपनी योजना से पीछे नहीं हटने वाला।


ड्रोन से किया हमला

तुर्की ने आज ही सीरिया में बने एक कुर्दिस्तानी बेस पर ड्रोन से हमला किया है। उत्तरी सीरिया में स्थित इस बेस का इस्तेमाल अमरीका के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे गठबंधन द्वारा किया जा रहा था। यह ड्रोन स्ट्राइक तुर्की के जल्द शुरू होने वाले सैन्य ग्राउंड ऑपरेशन का संकेत हो सकता है।


यह भी पढ़ें- सर्दी हो सकती हैं लाखों यूक्रेन वासियों के लिए जानलेवा, WHO ने दी चेतावनी