विदेश

सूडान में आरएसएफ ने फिर मचाया आतंक, 10 लोगों की मौत और 23 घायल

RSF Attack In Sudan: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर आरएसएफ ने लोगों पर हमला किया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025
RSF fighters in Sudan

सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले 15 अप्रैल, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। सूडान में अब तक हज़ारों लोग इस जंग की वजह से मारे गए हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवा दिया है और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। हालांकि अभी भी स्थिति सुधरी नहीं है और इसी वजह से सूडान में रह-रहकर हिंसा भड़कती ही रहती है, जिसमें आरएसएफ ही ज़िम्मेदार होती है। बुधवार को एक बार फिर आरएसएफ ने लोगों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को आरएसएफ के लड़ाकों ने उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में आवासीय इलाकों और शरणार्थी केंद्र पर हमला करते हुए लोगों को निशाना बनाया।

10 लोगों की मौत

सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशीर में बुधवार को आरएसएफ के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। सूडान की सेना ने इस बारे में जानकारी दी। सेना ने बताया कि आरएसएफ के लड़ाकों ने लोगों पर तोपों और बंदूकों से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे हाहाकार मच गया।

यह भी पढ़ें- सड़क से पलटी बस और चट्टान से जा टकराई, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल

23 लोग घायल

आरएसएफ के इस हमले में 23 लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा

Also Read
View All

अगली खबर