
JD Vance and Usha Vance
अमेरिका (United States Of America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), भारत (India) दौरे पर आने वाले हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) भी भारत दौरे पर आएंगी। उपराष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वेंस का यह दूसरा विदेश दौरा होगा। इससे पहले वह फरवरी में जर्मनी (Germany) और फ्रांस (France) गए थे। वेंस का यह भारत दौरा काफी अहम होगा।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कब भारत आएंगे, इसकी तारीख की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि यह बताया गया है कि वह इस महीने के अंत में भारत आएंगे।
जेडी की पत्नी उषा का भारत से कनेक्शन है। उषा का जन्म तो अमेरिका में ही हुआ था, पर उनके माता-पिता भारतीय हैं। 1980 के दशक में उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से अमेरिका गए थे और वहीं बस गए थे। उषा का परिवार तेलुगु ब्राह्मण समुदाय से है और जेडी से शादी के बाद भी वह हिंदू धर्म (Hindu Religion) का पालन करती हैं।
अमेरिका की इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे (Indo-Pacific Trip) पर रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान तुलसी, भारत भी आएंगी। ऐसे में एक महीने के भीतर ही तुलसी के बाद जेडी का भारत आना, ट्रंप प्रशासन के बड़े अधिकारी का दूसरा भारत दौरा होगा।
भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जेडी की मुलाकात होगी। इस मुलाकात का लक्ष्य भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करना रहेगा। इससे पहले पिछले महीने फ्रांस में दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ऊषा और उनके बच्चे भी मौजूद थे और पीएम मोदी ने उनसे भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने जेडी के बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए थेइस दौरान ऊषा वेंस और उनके बच्चे भी मौजूद थे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह भारत दौरा काफी अहम होगा। इस दौरान पीएम मोदी से जेडी भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते, ट्रेड डील, टैरिफ समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जेडी के इस भारत दौरे से पाकिस्तान और चीन की चिंता भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!
Updated on:
12 Mar 2025 02:36 pm
Published on:
12 Mar 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
