25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने जापान के पास कुरील आइलैंड पर तैनात किया डिफेंस मिसाइल सिस्टम, बढ़ सकती है टेंशन

रूस ने हाल ही में एशिया में एक बड़ा कदम उठाया है। क्या है वो कदम? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
russia_deploys_defense_missile_system_near_japan.jpg

Russia deploys defence missile system near Japan

रूस (Russia) ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए जापान (Japan) के पास स्थित कुरील आइलैंड (Kuril island) पर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात किया है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह एक मोबाइल कोस्टल डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Mobile Coastal Defence Missile System) है और इसे रणनीति के तहत कुरील आइलैंड पर लगाया गया है। रूस के इस फैसले से जापान के साथ उसकी टेंशन बढ़ सकती है।


जापान करता है इस इलाके पर दावा

जापान कुरील आइलैंड पर लंबे समय से दावा करता है और इसे नॉर्थर्न टेरिटरिस कहता है। वहीँ रूस इसे कुरील आइलैंड कहता है और इसपर अपना दावा बताता है। वर्ल्ड वॉर-II के बाद सोवियत सेना ने इसे जापान से छीनते हुए इसपर कब्ज़ा कर लिया था।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने Twitter ऑफिस में बनाए बेडरूम्स, वर्कर्स को मिलेगी देर रात तक काम करने की सुविधा

मिसाइल की है शानदार रेंज

रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुरील आइलैंड पर तैनात किए गए डिफेंस मिसाइल सिस्टम में इस्तेमाल की जाने वाली मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर की है।

मिलिट्री कैंप किया गया स्थापित

रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ही इसके लिए एक मिलिट्री कैंप भी लगाया गया है, जिसमें सैनिकों के लिए साल भर तक खाने-पीने और दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं।


जापान की प्रतिक्रिया

रूस के इस कदम पर जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मात्सुनो (Hirokazu Matsuno) ने बयान देते हुए कहा है कि उनकी सरकार इस इलाके में रूस की सभी सैन्य गतिविधियों को मॉनिटर करेगी।

यह भी पढ़ें- Indonesia Earthquake: 6.2 तीव्रता के भूकंप से काँपा इंडोनेशिया, सुनामी का खतरा नहीं