26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने यूक्रेनी मंत्रियों के दफ्तर पर किया ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक, पौलेंड ने शुरू की अपनी तैयारी

रूस ने यूक्रेन की कीव स्थित मंत्रीपरिषद मंत्रालय पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। हमले के बाद इमारत में आग लग गई। उधर, खतरे को देखते हुए पौलेंड में भी सायरन बजने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

रूसी ड्रोन ने यूक्रेन में मचाई तबाही। (प्रतिकात्मक फोटो- IANS)

रूस ने आज यानी रविवार को यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। रूस ने यूक्रेन की कीव स्थित मंत्रीपरिषद मंत्रालय पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। इस इमारत में मंत्रियों के घर और कार्यालय दोनो हैं।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्कों ने कहा कि हमले की शुरुआत शहर पर ड्रोन हमलों से हुई। उसके बाद मिसाइल हमले हुए। उधर, पौलेंड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पोलिश आर्म्ड फोर्सेज का कहना है कि पश्चिमी यूक्रेन पर हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने विमान सक्रिय कर दिए हैं।

बीते दिनों रूस ने यूक्रेन पर रणनीतिक रूप से बढ़त बनाई। रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र के मार्कोवे कस्बे पर कब्जा कर लिया। वहीं, यूक्रेन ने रूस की रियाजान ऑयल रिफाइनरी और लुहान्स्क में स्थित ऑयल डिपो को ड्रोन हमलों से निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की।

इस कार्रवाई के बाद रूसी रक्षामंत्रालय ने कहा कि डोनेट्स्क के मार्कोवे कस्बे पर पूरी तरह से रूसी सैनिकों का कब्जा हो चुका है। यह इलाका लंबे समय से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष का केंद्र रहा है। रूस ने इस इलाके में रणनीतिक बढ़त बना ली है।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात मानी है कि वह अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में कुछ खास नहीं कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि जिसे मैं सबसे आसान समझ रहा था। वह सबसे मुश्किल निकला।