10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ता तेल मांगने गया था पाकिस्तान, रूस ने दुत्कारा

भारत की तरह खुद को सच्चा दोस्त बताकर पाकिस्तान रूस से सस्ते तेल की मांग कर रहा था। मगर रूस ने उसे यह कह कर मना कर दिया कि वह पहले से जो कमिटमेंट कर चुके हैं वो पूरा करेगें। रूस ने पाकिस्तान की मांग को अस्वीकार कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 03, 2022

Russia refuses to give 30-40% discount on crude oil to Pakistan, says ‘all volumes committed’

Russia refuses to give 30-40% discount on crude oil to Pakistan, says ‘all volumes committed’

रूस ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान सस्ता तेल खरीदने के लिए रूस गया था, लेकिन रूस ने उसे बैरंग लौटा दिया है। भारत की तरह कच्चे तेल में छूट की उम्मीद को लेकर रूस गए पाकिस्तान को यह कहकर रूस ने लौटा दिया कि सारे तेल के लिए पहले ही सौदा हो चुका है और उसके पास पहले से जो कमिटमेंट है, वो उन्हे पूरा करेगा। रूस ने कहा कि आपको वही रेट मिलेगी जो दूसरों को मिल रही है।

रूस ने पाकिस्तान की मांग को किया अस्वीकार
यहीं नही, रूस ने यह भी कहा कि पाक पहले गैस पाइपलाइन बनाने का वादा निभाए। पाकिस्तान को यह पाइपलाइन कराची से लाहौर तक डलनी है। बता दें, पाकिस्तान कच्चे तेल पर रूस से 30-40 फीसदी छूट चाहता था। मगर रूस ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया। पाकिस्तान के डेलिगेशन में पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक, मास्को में पाकिस्तानी दूतावास के संयुक्त सचिव, पेट्रोलियम सचिव मोहम्मद महमूद और अन्य अफसर शामिल थे।

वित्त मंत्री ने रूस से सस्ता तेल खरीदने की कही थी बात
रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई। रूस ने साफ कहा कि वह दूसरे देशों को जिस कीमत पर तेल बेचता है, उसी कीमत पर पाकिस्तान को देगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तना जल्द ही रूस से सस्ता क्रूड ऑयल खरीद सकता है।

पाक ने भारत की तरह डिस्काउंट की मांग की थी
डार ने यह भी कहा कि रूस से क्रूड ऑयल खरीदने पर अमेरिका को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। इसके बाद पाकिस्तान ने पुतिन सरकार से भारत की तरह कच्चे तेल पर डिस्काउंट की मांग की थी। बता दें, भारत अपनी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस समेत कई देशों से तेल खरीदता है। भारत लगभग 80% तेल का आयात दूसरे देशों से करता है, जिसमें से केवल 2% तेल रूस से लेता है।

यह भी पढ़ें: मास किलिंग के खतरे वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान: अमेरिकी रिपोर्ट