
रूस ने यूक्रेन पर खतरनाक ड्रोन हमले किए। (फोटो: एएनआई)
Russian drone attack Ukraine 2025: रूस ने 5 जून की रात यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों प्रिलुकी (चेरनिहिव क्षेत्र) और खारकीव पर सीरियल ड्रोन हमले (Russian drone strike Ukraine) किए। हमले में प्रिलुकी में एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के लोग मारे गए, जिनमें अग्निशमन सेवा प्रमुख की पत्नी, बेटी और एक वर्षीय पोता (Ukraine civilian casualties 2025) शामिल है। वहीं खारकीव में ड्रोन हमला (Kharkiv drone attack) इतना तेज था कि सात रिहाइशी इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और 18 लोग जख्मी हो गए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं।
यूक्रेनी प्रशासन का कहना है कि ये हमले विशेष रूप से निवासीय इलाकों को निशाना बना कर किए गए, जिनका कोई सैन्य महत्व नहीं था। स्थानीय समयानुसार देर रात 2:30 बजे ड्रोन विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे कई लोगों की नींद खुली और अफरा-तफरी मच गई।
इन हमलों से खारकीव में कई इमारतों और वाहनों को नुकसान हुआ है। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रही हैं। यूक्रेन के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों का लगातार शिकार बनते रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इन हमलों को "आम नागरिकों के खिलाफ क्रूरता" बताया और पश्चिमी देशों से एयर डिफेंस सिस्टम में तत्काल मदद की अपील की।
खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने कहा, “हम एक बार फिर उन लोगों को दफन कर रहे हैं, जिनकी मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वे यूक्रेनी हैं।”
यूक्रेनी सरकार ने हमलों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को आमंत्रित किया है।
NATO और EU के अधिकारी इस हमले के बाद नए सुरक्षा उपायों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें यूक्रेनी सीमा की हवाई निगरानी बढ़ाना शामिल है।
स्थानीय NGO “Help Kharkiv” ने पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और आपात आवास व्यवस्था शुरू कर दी है।
मनोवैज्ञानिक प्रभाव: खारकीव के एक स्थानीय स्कूल ने बताया कि कई बच्चों में PTSD (पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) के लक्षण दिखा रहे हैं।
डिजिटल वॉर: ड्रोन हमलों के बाद रूसी सोशल मीडिया चैनलों पर ‘साइकोलॉजिकल वॉरफेयर’ को लेकर प्रचार तेज हुआ है – जो पश्चिमी देशों की सैन्य असफलता दिखाने की कोशिश है।
बिजली और जल आपूर्ति बाधित: हमले के बाद दोनों शहरों के कुछ हिस्सों में बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं।
Published on:
05 Jun 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
