1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने एक बार फिर किया यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला, 3 लोगों की मौत

Ukraine-Russia War: रूस का यूक्रेन के खिलाफ चल रहा युद्ध अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर रुसी सेना ने यूक्रेन के पावर ग्रिड को टारगेट बनाया है।

2 min read
Google source verification
russian_strikes_on_ukraine_power_grid.jpg

Russian strikes hit Ukraine power grid again

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए युद्ध को 9 महीने पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध से अब तक यूक्रेन में तबाही का भयानक मंजर देखा जा चुका है, जिसमें बड़ी तादाद में जान और माल का नुकसान हुआ है। हालांकि लगातार मिल रहे अंतर्राष्ट्रीय सपोर्ट की वजह से यूक्रेन डटकर रूस का सामना कर रहा है और अब तक लगभग 55% हिस्से को रुसी कब्ज़े से बाहर निकाल चुका है। पर अभी भी रुसी हिंसा जारी है। इस वजह से ही यूरोपीय संसद ने कल के सत्र में रूस को 'स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म' भी घोषित कर दिया है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाया है।


यूक्रेन की राजधानी फिर से दहली

रूस ने बुद्धवार को एक बार फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) को निशाना बनाया। इस दौरान रुसी सेना ने यूक्रेनी पावर ग्रिड पर एक के बाद एक कई मिसाइलों से हमले किए, जिससे पावर ग्रिड को भारी नुकसान पहुंचा और भीषण आग लग गई।


यह भी पढ़ें- यूरोपीय संसद ने रूस को घोषित किया 'स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म'

3 लोगों की हुई मौत

इस ताज़ा रुसी हमले में कीव के 3 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। इस बात की जानकारी कीव के प्रशासन ने दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस हमले की निंदा की है।

भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

रूस के इस मिसाइल हमले से यूक्रेन की राजधानी कीव के पावर ग्रिड में भीषण आग लग गई। इस पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।


यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी के बाद सर्द मौसम से बचाव के लिए यूक्रेन में बनेंगे शेल्टर, सरकार ने किया वादा

यूक्रेन में पावर की समस्या, सरकार का प्लान


रूस द्वारा लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किए जा रहे हमलों से यूक्रेन में पावर/बिजली की समस्या पैदा हो गई है। इसी के चलते WHO ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाली सर्दी लाखों यूक्रेन वासियों के लिए जानलेवा हो सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए यूक्रेन की सरकार ने आने वाले सर्द मौसम से देशवासियों को बचाने के लिए एक प्लान बनाया है। यूक्रेनी सरकार 'इंविंसिबिलिटी सेंटर्स' नाम से शेल्टर्स स्थापित करेगी। इन शेल्टर्स में पानी, बिजली, टेलीफोन सर्विस, हीटिंग, इंटरनेट और दवाइयों की सुविधाएँ मिलेंगी। इस बात की जानकारी यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए दी।


यह भी पढ़ें- रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत