Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ते हुए सैंकड़ों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में नॉर्थ कोरिया ने रूस की मदद के लिए करीब 10 हज़ार सैनिकों को भेजा था। हालांकि अब खबर आ रही है कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए कई नॉर्थ कोरियाई सैनिक हताहत हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
North Korean troops

North Korean troops

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध को 34 महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन अभी भी युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को अब तक जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहर भी तबाह हो चुके हैं। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेनी आर्मी का हौसला बना हुआ है और वो रूसी आर्मी के खिलाफ डटकर सामना कर रही है। कुछ समय पहले यूक्रेन के खिलाफ रूस की मदद के लिए नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने अपने सैनिक भेजे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jong Un) अच्छे दोस्त हैं। जानकारी के अनुसार नॉर्थ कोरिया ने करीब 10,000 सैनिकों को रूस भेजा है और ट्रेनिंग लेकर ये सैनिक युद्ध में रूस का साथ दे रहे हैं। लेकिन अब इन सैनिकों के हताहत होने की बात सामने आई है।

सैंकड़ों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत

रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे सैंकड़ों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और कई सैनिक घायल भी हो गए हैं। ट्रेनिंग के बाद इन्हें कुर्स्क बॉर्डर पर भेज दिया गया था, जहाँ ये फ्रंटलाइन पर लड़ रहे थे। जंग के दौरान ही ये सैनिक यूक्रेनी सेना के हाथों मारे गए। एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।


यह भी पढ़ें- आवासीय बिल्डिंग में धमाका, सेना के 2 हाई रैंक ऑफिसर्स की मौत