जयपुरPublished: Aug 08, 2023 01:39:53 pm
Tanay Mishra
Who Could Be The Next PM Of Pakistan?: पाकिस्तान के वर्तमान पीएम शहबाज़ शरीफ कल देश की संसद को भंग करेंगे। कुछ समय बाद एक कार्यवाहक पीएम को देश की सत्ता सौंप दी जाएगी। कार्यवाहक पीएम सिर्फ अगले चुनाव तक देश की सत्ता संभालेगा। पाकिस्तान में इसी साल चुनाव होंगे। ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि चुनाव जीतकर पाकिस्तान का अगले पीएम कौन बनेगा? शहबाज़ से जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने इसका साफ जवाब दिया।
पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी उथल-पुथल अभी भी जारी है। चाहे इमरान खान (Imran Khan) को पीएम पद से हटाया जाना हो, या फिर उसके बाद नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) का कार्यभार संभालना हो, देश की राजनीतिक हलचल में स्थायित्व नहीं आ पाया है। 2018 में पाकिस्तान की सरकार बनी थी और उसे 13 अगस्त को 5 साल पूरे होंगे। लेकिन कल, यानी कि 9 अगस्त को शहबाज़ पाकिस्तान की संसद को भंग करेंगे। संसद भंग होने के बाद पाकिस्तान में अगले चुनाव की राह आसान हो जाएगी। संसद भंग करने के बाद शहबाज़ पीएम पद की ज़िम्मेदारी कार्यवाहक पीएम को सौंप देंगे, जो अगले चुनाव तक देश की सत्ता संभालेगा। पर अगले चुनाव में जीतकर पाकिस्तान का नया पीएम कौन बनेगा? इस बारे में सवाल पूछे जाने पर शहबाज़ ने साफ जवाब दिया।