13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन को बड़ा झटका, ब्रिक्स में शामिल नहीं होगा अर्जेटीना, जानिए क्यों किया इंकार

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने ब्रिक्स में शामिल होने से इंकार कर दिया है। अर्जेंटीना ने अपना नाम वापस ले लिया है तो संगठन में अगले साल से 10 स्थायी सदस्य होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
argentina0.jpg

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने ब्रिक्स में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ब्रिक्स में औपचारिक रूप से शामिल होने से सिर्फ तीन दिन पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने संगठन के सभी सदस्य देशों को समूह में शामिल होने की सहमति को वापस लेने की जानकारी दी। माइली ने ब्रिक्स सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं को लिखे अपने पत्र में कहा है कि संगठन में शामिल होने का फैसला पिछली सरकार ने लिया था। इस फैसले से वह सहमत नहीं हैं। गौरतलब है कि अर्जेंटीना उन छह देशों में से एक है, जिन्हें अगले साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को पूर्ण सदस्यता दी जानी है।


जानिए जेवियर माइली ने क्या कहा

दक्षिणपंथी माइली ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ही ब्रिक्स को कम्युनिस्टों का संगठन कहते हुए इसका मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा है कि हमारा जियोपॉलिटिकल गठबंधन अमरीका और इजरायल के साथ है। हम कम्युनिस्टों (ब्रिक्स) के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे।

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से होंगे बड़े बदलाव: ITR, सिम कार्ड और बैंक लॉकर सहित बदलेंगे ये 7 नियम

अब 11 नहीं 10 देश होंगे ब्रिक्स का हिस्सा

ब्रिक्स में फिलहाल ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका स्थायी सदस्य हैं। अगले साल के पहले दिन से ही अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, इथोपिया, सऊदी अरब और यूएई को भी इस संगठन की स्थायी सदस्यता मिलनी थी। जिसके बाद इस संगठन के सदस्यों की संख्या 11 हो जाती। अब जबकि अर्जेंटीना ने अपना नाम वापस ले लिया है तो संगठन में अगले साल से 10 स्थायी सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें- भारतीय में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जबरदस्त क्रेज, इन 10 शहरों में आधे से ज्यादा निवेशक