13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की दुकान में लगी आग, 39 लोगों की मौत

China Shop Fire: चीन में बुधवार को एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया। इस हादसे में 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
china_shop_fire.jpg

Shop catches fire in China

चीन (China) में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया। यह हादसा जियांग्शी (Jiangxi) प्रांत के शिन्यु (Xinyu) शहर के युशुई (Yushui) जिले में बुधवार को हुआ। जियांग्शी प्रांत के शिन्यु शहर में युशुई जिले में बुधवार को एक दुकान में आग लग गई। यह आग दोपहर के समय दुकान के अंडरग्राउंड फ्लोर पर लगी और कुछ ही देर में बढ़ गई और काफी फैल भी गई। इससे दुकान के आसपास अफरातफरी मच गई। चीन में इस तरह आग लगने का एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा मामला है। पिछले शुक्रवार को हेनान (Henan) प्रांत के यानशानपु (Yanshanpu) गांव में यिंगकाई स्कूल (Yingcai School) के हॉस्टल में आग लग गई थी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।


39 लोगों की मौत

चीन के जियांग्शी प्रांत के शिन्यु शहर में युशुई जिले में बुधवार को दुकान में आग लगने की वजह से 39 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकार की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई।


9 लोग घायल

दुकान में आग लगने के इस हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

कुछ देर में आग पर पाया गया काबू

दुकान में आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे। आग पर काबू पाने में कुछ देर लगी और मशक्कत भी।

आग लगने की वजह का अब तक नहीं हुआ खुलासा

इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि दुकान में आग किस वजह से लगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में बना इतिहास, 70 साल से भी ज़्यादा समय बाद खुलेगी शराब की पहली दुकान