
Shubhanshu Shukla ax 4 Mission Docking: भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए है।। यह मिशन, एक्सिओम-4 (Ax-4), नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के सहयोग से संचालित है, जिसमें शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले वह दूसरे भारतीय हैं, लेकिन आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और गगनयान मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन चालक दल के सदस्यों को लेकर एक्सिओम 4 मिशन का ड्रैगन कैप्सूल गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जुड़ गया।
शुभांशु शुक्ला इस 14-दिवसीय मिशन के दौरान सात भारतीय वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनमें सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण और अंतरिक्ष विकिरण के प्रभावों का अध्ययन शामिल है। ये प्रयोग भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर भारत के गगनयान कार्यक्रम के लिए। इसके अलावा, वह नासा के पांच सहयोगी अध्ययनों में भी हिस्सा लेंगे। शुभांशु ने अंतरिक्ष से अपने पहले संदेश में कहा, “नमस्ते, मेरे प्यारे देशवासियों। यह केवल मेरी यात्रा नहीं, बल्कि भारत के अंतरिक्ष सपनों की उड़ान है।” उन्होंने भारतीय तिरंगे को साथ ले जाने की बात कही, जो देशवासियों के गर्व का प्रतीक है।
नासा के एक अपडेट के अनुसार, बुधवार को दोपहर 2:31 बजे ईडीटी पर कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहा है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहा है, जिसमें एक्सिओम मिशन 4 के चार चालक दल के सदस्य सवार हैं।
शुभांशु शुक्ला अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग दाल हलवा और आम का रस ले गए हैं, ताकि अंतरिक्ष में घर के खाने की क्रेविंग को शांत कर सकें और अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इसे बांट सकें।
Updated on:
26 Jun 2025 04:19 pm
Published on:
26 Jun 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
