
Jaskeerat Singh graduates as US marine with turban and beard
अमेरिका में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जो पहले कभी भी नहीं हुआ था। और ऐसा कर दिखाया है 21 साल के एक शख्स ने। अमेरिका में रहने वाले 21 साल के सिख युवक जसकीरत सिंह ने कुछ ऐसा किया है जिससे अमेरिका में इतिहास रच गया है। जसकीरत ने हाल ही में सैन डिएगो में यूएस मरीन कॉर्प्स की ट्रेनिंग पूरी की है। अब ऐसे में आप सोचेंगे कि इसमें इतिहास रचने जैसा कुछ कैसे हुआ? दरअसल जसकीरत ने बिना दाढ़ी कटाए और पगड़ी को छोड़े यूएस मरीन कॉर्प्स की ट्रेनिंग पूरी की है।
रचा इतिहास
जसकीरत ने बिना दाढ़ी कटाए और पगड़ी को छोड़े यूएस मरीन कॉर्प्स की ट्रेनिंग पूरी करने के साथ ही इतिहास रच दिया है। अमेरिकी नौसेना के इतिहास में पहली बार किसी सिख युवक ने इस तरह ट्रेनिंग पूरी की है।
यह भी पढ़ें- यूके के पीएम ऋषि सुनक ने सुनी मोरारी बापू की रामकथा, लगाया 'जय सियाराम' का जयकारा
संघीय अदालत के आदेश ने अप्रैल में खोला था रास्ता
अमेरिका की एक संघीय अदालत ने अप्रैल में सेना में कर्मियों को उनकी धार्मिक मान्यता के साथ सेवाएं देने का आदेश दिया था। तीन सिख, यहूदी और मुस्लिम युवकों ने मरीन कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान उनकी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने को लेकर मुकदमा किया था। इसकी वजह थी कि नौसेना की ट्रेनिंग में सिर के बाल और दाढ़ी कटानी पड़ती थी। ऐसे में संघीय अदालत के फैसले से यूएस मरीन कॉर्प्स की ट्रेनिंग को आस्था से समझौता किए बिना पूरी करने का रास्ता कई लोगों के लिए अब खुल गया है।
अपनी बटालियन के जवानों को दिया धन्यवाद
मिलिट्री डॉट कॉम ने सिख कोलिशन नाम के गठबंधन के हवाले से बताया कि जसकीरत सिख धार्मिक मान्यताओं के साथ यूएस मरीन कॉर्प्स की ट्रेनिंग पूरी करने वाला पहला जवान है और इस बात से काफी खुश भी है। जसकीरत ने भी धार्मिक मान्यताओं के साथ ट्रेनिंग पूरी होने परअपनी बटालियन के जवानों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जनता के सिर पर फिर फूटा महंगाई बम, बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत
Published on:
16 Aug 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
