
Car crash in Myanmar
रोड एक्सीडेंट्स के मामले अक्सर ही दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर देखने को मिलते हैं। यह दुनियाभर में ही एक गंभीर समस्या है पर रोड सेफ्टी, जिसे काफी अहम माना जाता है, में चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। रोड सेफ्टी में चूक कई वजहों से हो सकती है और यह हमेशा ड्राइवर की गलती से नहीं होती। रोड एक्सीडेंट का एक मामला मंगलवार, 5 मार्च को म्यांमार (Myanmar) में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार यह हादसा लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। इस हादसे में शान (Shan) प्रांत में य्वांगन (Ywangan) टाउनशिप एक कार का एक्सीडेंट हो गया।
6 लोगों की हुई मौत
म्यांमार के शान प्रांत में य्वांगन टाउनशिप में मंगलवार को हुए कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और चार महिलाएं थी और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे की बची जान
इस कार एक्सीडेंट में सिर्फ एक बच्चा ज़िंदा बचा है। बच्चे को मामूली चोट आई है।
किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?
जानकारी के अनुसार कार का कंट्रोल खो जाने से वो पलट गई और एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन को मिली रूस के खिलाफ कामयाबी, एक ही रात में मार गिराए 38 ड्रोन्स
Published on:
06 Mar 2024 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
