
South Africa building fire
साउथ अफ्रीका (South Africa) में पिछले साल एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ था। जोहानसबर्ग (Johannesburg) शहर में 31 अगस्त को जल्द सुबह एक 5 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। यह हादसा उस समय हुआ था जब ज़्यादातर लोग सो रहे थे। इस वजह से उन्हें शुरू में आग लगने के बारे में पता ही नहीं चल पाया। और जब तक उन्हें पता चला तब तक आग बिल्डिंग में फैल चुकी थी। इस वजह से 70 से ज़्यादा (74-77) लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ था। अब इस घटना से जुड़े एक व्यक्ति ने एक बड़ा सच कबूला है।
बिल्डिंग में आग लगाने वाले व्यक्ति ने कबूला जुर्म
साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग शहर में पिछले साल 5 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की जिस घटना से 70 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, उस घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने अपना जुर्म कबूल लिया है। 29 वर्षीय इस शख्स ने दो दिन पहले ही पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है।
किस वजह से लगाई थी आग?
आग लगने की घटना के बाद ही इस मामले की जांच भी शुरू हो गई थी। उस समय तो आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया था, पर आरोपी से पूछताछ में वजह का खुलासा भी हो गया है। आरोपी, जिसकी पहचान पुलिस ने गुप्त रखी है, अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह ड्रग का एडिक्ट है और उसने एक ड्रग डीलर के कहने पर उस रात एक शख्स की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को छिपाने के लिए आरोपी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में ले जाकर लाश पर गैसोलीन डालकर आग लगा दी थी। इसी वजह से पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई थी और 70 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी।
Published on:
25 Jan 2024 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
