24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर टली स्पेसएक्स के ग्रैंड प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग, जानिए अब कब हो सकता है लॉन्च

Another Delay In SpaceX's Grand Project Launching: स्पेसएक्स पिछले दो दिन से अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की तैयारी में लगा हुआ है। पर दो दिन से लगातार इसकी लॉन्चिंग टल रही है। अब इसकी लॉन्चिंग के लिए नया प्लान बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 28, 2023

hughes_jupiter_3.jpg

Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) दुनियाभर में स्पेस रिसर्च के लिए जानी-मानी कंपनी है। अक्सर ही स्पेसएक्स अपने प्रोजेक्ट्स लॉन्च करते रहता है। कुछ महीनों से स्पेसएक्स अपने एक ग्रैंड प्रोजेक्ट Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट पर काम कर रहा था। इसका काम पूरा हो गया है और इसे लॉन्च करने के लिए भी तैयार कर लिया गया है। अब तक तो इसकी लॉन्चिंग भी हो जानी चाहिए थी, पर अब तक ऐसा हो नहीं सका। आज एक बार फिर से स्पेसएक्स के Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट की लॉन्चिंग टल गई।


लगातार दूसरी बार टली लॉन्चिंग

स्पेसएक्स के Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट प्रोजेक्ट की लॉन्चिग लगातार दूसरी बार टल गई है। अमरीकी समयानुसार पहले इसे 26 जुलाई को रात 11 बजकर 4 मिनट (भारतीय समयानुसार 28 जुलाई की सुबह 8 बजकर 34 मिनट) पर लॉन्च किया जाना था। पर अबॉर्ट क्राइटेरिया के वॉयलेशन की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई। उसके बाद इसकी लॉन्चिंग के लिए 27 जुलाई को पहले वाला समय (भारतीय समयानुसार 28 जुलाई की सुबह 8 बजकर 34 मिनट) ही तय गया, पर उसे भी टालना पड़ा।

अब कब हो सकता है लॉन्च?

जानकारी के अनुसार स्पेसएक्स के Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट की लॉन्चिंग के लिए अब अमरीकी समयानुसार 28 जुलाई रात 11 बजकर 4 मिनट (भारतीय समयानुसार 29 जुलाई की सुबह 8 बजकर 34 मिनट) तय किया गया है। इससे पहले पूरे व्हीकल का चेकआउट किया जाएगा। इस बात की जानकारी HughesNet ने दी। चेकआउट के बाद ही इस बात का फैसला किया जाएगा कि इसे लॉन्च किया जा सकता है या नहीं।


यह भी पढ़ें- सिंगापुर में 20 साल बाद एक महिला को दी गई फांसी, ड्रग्स तस्करी के लिए मिली सज़ा

कहाँ से किया जाएगा लॉन्च?


स्पेसएक्स के Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट को फ्लोरिडा (Florida) में स्थित नासा (NASA) के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया जाएगा।

क्या है स्पेसएक्स के नए सैटेलाइट में खास?

स्पेसएक्स का Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV सैटेलाइट दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्युनिकेशन्स सैटेलाइट होगा। इस सैटेलाइट का इस्तेमाल नॉर्थ और साउथ अमरीका में लोगों को तेज़ इंटरनेट सुविधा प्रोवाइड कराएगा। इस सैटेलाइट में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सैटेलाइट के सफल लॉन्च के बाद नॉर्थ और साउथ अमरीका में HughesNet के कस्टमर्स को 100 Mbps तक की स्पीड का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें- अंजू और सीमा हैदर के बाद अब चीन की गाओ फेंग की लव स्टोरी, प्यार के लिए सरहद पार कर पहुंच गई पाकिस्तान