
Sri Lankan crisis: Protesters set PM Ranil Wickremesinghe's residence on fire
श्रीलंका में त्रस्त आर्थिक हालात के कारण स्थिति अब हाथ से निकल चुकी है। उग्र प्रदर्शनकारी अब बड़े पदों पर बैठे नेताओं को निशाना बना रहे हैं। पहले राष्ट्रपति भवन को घेर राष्ट्रपति को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया अब पीएम के आवास को निशाना बनाया जा रहा। पीएम के आवास को प्रदर्शनकारियों आग के हवाले कर दिया। ये घटना पीएम रानिल विक्रमासिंघे द्वारा इस्तीफे की घोषणा और सर्वदलीय सरकार के लिए प्रस्ताव की पेशकश के बाद सामने आई। अब इस मामले में श्रीलंका पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, श्रीलंका के बिगड़ते हालात पर भारत के विदेश मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी देश के लिए हमेशा मददगार रहे हैं और आगे भी मदद की जाएगी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम रानिल विक्रमासिंघे के घर को ही आग लगा दी। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भरसक प्रयास किये लेकिन वो विफल साबित हुए। न आँसू गैस के गोले से और न ही पानी की तेज बौछार के बाद भी प्रदर्शनकारी रुके। यहाँ तक कि वहाँ मौजूद पत्रकार भी प्रदर्शनकारियों की हिंसा का शिकार हुए।
श्रीलंका के पीएम के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, "प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में सेंध लगाई और फिर उसमें आग लगा दी।" हालांकि, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि ये घटना तब हुई जब विक्रमसिंघे ने गोटाबाया राजपक्षे और कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा देश छोड़ने के बाद आपात बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने सभी से सर्वदलीय सरकार बनाने पर चर्चा की। इसके साथ ही अपने इस्तीफे की भी पेशकश की।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि "आज इस देश में हमारे पास ईंधन संकट है, भोजन की कमी है, हमारे यहां विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख हैं और हमारे पास IMF के साथ चर्चा करने के लिए कई मामले हैं। ऐसे में यदि ये सरकार गिरती है तो दूसरी सरकार सामान्तर होनी चाहिए।"
Updated on:
10 Jul 2022 02:34 pm
Published on:
09 Jul 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
