24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका के वॉलमार्ट में शख्स ने किया लोगों पर चाक़ू से हमला, 11 घायल

Walmart Stabbing: अमेरिका के मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी में एक वॉलमार्ट स्टोर में एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 27, 2025

Stabbing in Walmart

Stabbing in Walmart (Photo - Washington Post)

दुनियाभर में अपराध बढ़ता ही जा रहा है और विकसित देश भी इससे अछूते नहीं हैं। अमेरिका (United States Of America) जैसे देशों में आए दिन ही आपराधिक मामले सामने आते हैं और शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मिशिगन (Michigan) राज्य के ट्रैवर्स (Traverse) शहर में एक वॉलमार्ट (Walmart) स्टोर में 42 वर्षीय एक शख्स ने एक फोल्डिंग चाकू से लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वॉलमार्ट स्टोर में हड़कंप मच गया।

11 लोग घायल

शख्स ने 11 लोगों पर चाकू से हमला किया और सभी घायल हो गए। घायलों में 6 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। फिलहाल हमलावर और घायलों की पहचान उजागर नहीं की गई है।


घायलों को मेडिकल सेंटर में कराया भर्ती

घायलों को इलाज के लिए मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 6 पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से 3 लोगों की तो इस हमले के बाद सर्जरी करने की ज़रूरत पड़ी। 5 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हमलावर हुआ गिरफ्तार

हमलावर को वॉलमार्ट में मौजूद अन्य लोगों ने रोका और मामले के कुछ देर में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


मामले की जांच शुरू

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे कोई सोची-समझी साजिश नहीं थी, बल्कि यह एक यादृच्छिक हमला था। मामले की जांच फिलहाल जारी रहेगी और ऐसे में इस वॉलमार्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।