
Mosque and party venue in Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) आतंकवाद के साथ ही आतंकियों का भी सबसे बड़ा अड्डा है। पाकिस्तान में आतंकियों की कमी नहीं है। और सिर्फ पाकिस्तानी आतंकी ही नहीं, दूसरे देशों के भी कई आतंकी पाकिस्तान में रहते हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में एक अलग सा ट्रेंड देखने को मिला है। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्या कर दी गई है। सिर्फ पाकिस्तान के ही नहीं, बल्कि दूसरे देश के आतंकी भी शिकार बने हैं। और हर बार अज्ञात हमलावर ही इन आतंकियों को निशाना बनाते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान में आतंकियों के लिए एक सख्त नियम बना दिया गया है।
क्या है नियम?
पाकिस्तान में ऑपरेट करने वाले या छिपे हुए सभी आतंकी संगठनों के मुखियाओं ने अपने-अपने संगठनों के आतंकियों को सख्त हिदयात दे दी है कि वो मस्जिद में नमाज पढ़ने जाना बंद करे। इतना ही नहीं, इन आतंकियों को किसी भी तरह की पार्टियों में जाने के लिए भी मना किया गया है।
क्या है इस नियम की वजह?
नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाना या किसी पार्टी में शामिल होना कई आतंकियों के लिए जानलेवा साबित हुआ है, क्योंकि ऐसी जगहों पर हमलावर इन्हें आसानी से निशाना बना लेते हैं और इनका खात्मा कर देते हैं। ऐसे में ये जगहें इन आतंकियों के लिए काफी खतरनाक होती हैं। इसी वजह से इन आतंकियों को मस्जिद में न जाकर घर पर ही नमाज अदा करने और पार्टियों से बिल्कुल दूरी बनाकर रखने की सख्त हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जूता चोर हुआ गिरफ्तार, मस्जिदों से जूते चुराकर बेचता था ऑनलाइन
Published on:
07 Dec 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
