Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरिक्ष में क्रिसमस और नए साल का जश्न मना रहीं सुनीता विलियम्स

Space Christmas And New Year For Sunita Williams: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunita Williams celebrating Christmas in space

Sunita Williams celebrating Christmas in space

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अभी भी अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। सुनीता के साथ 3 अन्य एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर (Butch Wilmore), निक हेग (Nick Hague) और डॉन पेटिट (Don Pettit) भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। सुनीता और बुच को एक साथ 5 जून को स्पेस मिशन पर भेजा गया था और तभी से दोनों स्पेस में हैं। दोनों को फरवरी में वापस धरती पर लाने की संभावना है। अंतरिक्ष में फंसी सुनीता अन्य एस्ट्रोनॉट्स के साथ ही क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) का जश्न मनाएंगी।

NASA ने शेयर किया वीडियो

नासा (NASA) ने सोशल मीडिया पर एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुनीता समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में ही क्रिसमस का जश्न मनाते दिख रहे हैं। चारों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ही धरती पर सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में एस्ट्रोनॉट्स ने क्रिसमस हैट भी पहनी हुई है और उनके पास में क्रिसमस ट्री भी दिखाई दे रहा है।


अंतरिक्ष में ही मनाया था दीपावली और थैंक्सगिविंग का जश्न

सुनीता ने इससे पहले 31 अक्टूबर को अंतरिक्ष में ही दीपावली (Diwali) भी मनाई थी। साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष से सभी को दीपावली पर बधाई का संदेश भी भेजा था। वहीं 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) का जश्न भी सुनीता ने अंतरिक्ष में ही मनाया था, जिसके लिए नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्मोक्ड टर्की, बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन, और मैश्ड पोटैटो जैसी खाने की चीज़ें भेजी थीं।

यह भी पढ़ें- इज़रायल ने पहली बार किया स्वीकार, हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह को ढेर करने में उनका हाथ