Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद पर जानलेवा हमला, मुश्किल से बची जान

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस में जान से मारने की कोशिश की गई। हालांकि मुश्किल से उनकी जान बच गई। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Bashar al-Assad

Bashar al-Assad

सीरिया (Syria) के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर को राष्ट्रपति की कुर्सी गंवानी पड़ी और जान बचाकर रूस (Russia) भागना पड़ा। इसके बाद पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की पत्नी अस्मा अल-असद (Asma al-Assad) ने उनसे तलाक मांगते हुए लंदन जाकर रहने की इच्छा जताई। अब रूसी राजधानी मॉस्को (Moscow) में असद की जान लेने की कोशिश की गई है।

असद को दिया गया जहर

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार असद को मॉस्को में जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। सीरिया के 59 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत रविवार को काफी खराब हो गई। असद को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही काफी खांसी भी हो रही थी। ऐसे में उनके अपार्टमेंट में तुरंत डॉक्टर की व्यवस्था की गई। डॉक्टर ने उनकी जांच की और जांच में पता चला कि असद के शरीर में जहर है, जिससे सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति को जहर देकर मारने की कोशिश की पुष्टि हो गई।


यह भी पढ़ें- California Plane Crash: बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, 2 लोगों की मौत और 18 घायल

हालत में हुआ सुधार

असद के शरीर में जहर की पुष्टि होने पर तुरंत उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद सोमवार को उनकी हालत में सुधार हुआ। जानकारी के अनुसार अब पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की तबीयत सुधरी है और खतरे की कोई बात नहीं है।

मामले की जांच शुरू

असद को मारने के लिए किसने जहर दिया, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि रूसी जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति को मारने की साजिश के पीछे किसका हाथ है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि असद को जहर किस तरह से दिया गया।

यह भी पढ़ें- न्यू ऑरलिन्स हमलावर था ISIS आतंकी, सड़क पर 2 बम लगाकर और ज़्यादा लोगों को मारने की थी साजिश

कैसे हुआ असद को जहर देने का खुलासा?

असद को जहर दिए जाने की बात का खुलासा रूस के एक पूर्व जासूस ने सबसे पहले किया। इस पूर्व रूसी जासूस की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन अकाउंट जनरल SVR पर ही असद के बीमार होने का खुलासा किया गया, जिसके बाद यह खबर हर जगह फैल गई।

यह भी पढ़ें- तालिबान और पाकिस्तान क्यों बने एक-दूसरे के दुश्मन? एक मस्जिद से हुई थी तकरार की शुरुआत