15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बांग्लादेश में Rabindranath Tagore के घर पगलाई भीड़ ने की तोड़फोड़, उनके खिलाफ लगाए नारे ,जानिए BJP ने क्या कहा

Tagore Ancestral Home Vandalism Bangladesh: मुहम्मद यूनुस के शासन में बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में भीड़ ने तोड़फोड़ की। भीड़ ने टैगोर के खिलाफ नारे लगाए।

भारत

MI Zahir

Jun 12, 2025

Tagore Ancestral Home Vandalism Bangladesh
बांग्लादेश में पगलाई भीड़ ने टैगोर के घर में घुस कर तबाही मचाई। (सांकेतिक फोटो: एएनआई)

Tagore Ancestral Home Vandalism Bangladesh: मुहम्मद यूनुस ( Muhammad Yunus) की अंतरिम सरकार के राज में बांग्लादेश के सिराजगंज जिले के शाहजादपुर में स्थित रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के ऐतिहासिक पैतृक घर रवींद्र कचहरीबाड़ी में भीड़ ने जम कर तोड़फोड़ की। इस हमले में ऐतिहासिक खिड़कियों, दरवाजों और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक आगंतुक अपने परिवार के साथ कचहरीबाड़ी घूमने आया और मोटरसाइकिल पार्किंग शुल्क को लेकर एक कर्मचारी से उसकी बहस हो गई। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, आगंतुक को ऑफिस में बंद कर पीटा गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इधर भारत ने इस घटनाक्रम पर संसद में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने बयान जारी किया है।

हिंसा, नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और देखते ही देखते भीड़ ने कचहरीबाड़ी परिसर में घुसकर सभागार और कार्यालयों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रिपोर्टों के अनुसार, हमलावरों में जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम जैसे कट्टरपंथी संगठनों के सदस्य शामिल थे। उन्होंने टैगोर के खिलाफ नारे भी लगाए।

तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन

घटना के बाद अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। वहीं, संस्थान के निदेशक पर भी हमला हुआ है और कचहरीबाड़ी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

साहित्यिक धरोहर को चोट

यह वही कचहरीबाड़ी है जहाँ टैगोर ने सोनार तोरी और चैताली जैसी कालजयी रचनाएँ लिखी थीं। यह स्थान उनके पारिवारिक ज़मींदारी कार्यालय के तौर पर भी उपयोग होता था। इस हमले को केवल एक सांस्कृतिक धरोहर पर हमला ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की पहचान पर चोट के रूप में देखा जा रहा है।

राजनीतिक माहौल और प्रतिक्रिया

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पहले से ही विरोध और असंतोष से घिरी हुई है। ढाका में सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और यूनुस का आधिकारिक आवास सील कर दिया गया है, जो शासन की अस्थिरता को और उजागर करता है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की सांस्कृतिक विरासत पर हमला

बहरहाल टैगोर जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की सांस्कृतिक विरासत पर हमला बांग्लादेश के सामाजिक-सांस्कृतिक तानेबाने के लिए खतरनाक संकेत है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यूनुस सरकार इस मामले में कितनी पारदर्शिता और सख़्ती दिखा पाती है।

ये भी पढ़ें: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने की दो निर्दोष नागरिकों की हत्या, गांव में छाया मातम