22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाफिज सईद के बेटे ने भारत विराधी रैली में उगला जहर, हिंदुस्तान का’गला घोंटने’ की धमकी दी

Talha Saeed anti-India speech 2025:हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने लाहौर में एक रैली में भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला भाषण दिया, जिसमें पाकिस्तानी नेता भी मौजूद थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 29, 2025

Talha Saeed anti-India speech 2025

आतंकी हाफिज़ सईद का बेटा तल्हा सईद (फोटो: एक्स।)

Talha Saeed anti-India speech 2025: संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकी हाफिज सईद ( Hafiz Saeed) के बेटे तल्हा सईद (Talha Saeed speech 2025) की पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित एक भारत विराधी सार्वजनिक रैली (Anti-India rally Pakistan) में मंच पर मौजूदगी और भारत-विरोधी भाषण ने नई हलचल मचा दी है। रैली के दौरान तल्हा ने न सिर्फ भारत को धमकी दी, बल्कि अपने पिता हाफिज सईद की ओर से “सलाम” भेजते हुए खुलेआम जिहाद (Jihad) करने की पैरवी की। इस मंच पर पाकिस्तानी पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान और अन्य राजनेताओं की मौजूदगी ने खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है।

हाफिज सईद और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के संयुक्त पोस्टर प्रदर्शित

पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को आयोजित एक कथित धार्मिक रैली, जो वास्तविकता में भारत-विरोधी प्रचार मंच बन गई। रैली में एक और चिंताजनक बात यह रही कि वहां हाफिज सईद और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के संयुक्त पोस्टर प्रदर्शित किए गए, जो आतंक और सत्ता के बीच खतरनाक गठजोड़ का संकेत हैं। तल्हा सईद ने अपने भाषण में भारत को सिंधु जल समझौता रोकने की धमकी दी, और कहा कि "अल्लाह उन लोगों से प्यार करता है जो जिहाद करते हैं।"

पाकिस्तान में आतंकवाद को अब संस्थागत संरक्षण मिल रहा है

सीएनएन को शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम दर्शाता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को अब संस्थागत संरक्षण मिल रहा है। "ऑपरेशन बनयान अल-मर्सस" और "सिंदूर ऑपरेशन" के संदर्भ में तल्हा सईद ने भारत को पानी के मुद्दे पर 'गला घोंटने' की धमकी दी, जो न सिर्फ उकसावे का मामला है, बल्कि इसे आतंक का सीधा समर्थन माना जा रहा है।

रिएक्शन: तल्हा का बयान एक गंभीर सुरक्षा चुनौती

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने तल्हा के बयान को गंभीर सुरक्षा चुनौती करार दिया है। पूर्व राजनयिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने इसे पाकिस्तान की दोहरी नीति का सुबूत बताया है। भारत में विपक्ष ने केंद्र सरकार से इस पर सख्त कूटनीतिक प्रतिक्रिया की मांग की है।

इस मुददे पर सुगलते हुए सवाल

पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में इस रैली को लेकर कोई विरोध क्यों नहीं हुआ?

क्या पाकिस्तान FATF ग्रे लिस्ट में फिर से जाने की ओर बढ़ रहा है?

भारत इस मंच से दिए गए खतरनाक बयानों को UN और OIC में कैसे उठाएगा?

“राजनीतिक वैधता” के साये में आतंक: पाकिस्तानी स्पीकर और राजनेता आतंक से जुड़े मंच पर क्यों मौजूद थे?

“नया पाकिस्तान” बनाम “पुराना आतंक”: इमरान खान और नवाज शरीफ के बाहर होने के बाद क्या नई सत्ता और ज्यादा कट्टरपंथी हो रही है?

FATF, IMF और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद ये रैली कैसे संभव हुई?

एक्सक्लूसिव इनपुट :पंथी संगठनों के बीच तालमेल का 'पायलट प्रोजेक्ट'

खुफिया सूत्रों के अनुसार, तल्हा सईद की यह रैली पाकिस्तानी सेना और चरमपंथी संगठनों के बीच तालमेल का 'पायलट प्रोजेक्ट' मानी जा रही है। सूत्रों ने दावा किया कि यह कार्यक्रम "ऑपरेशन बनयान अल-मर्सस" की सालगिरह के बहाने आयोजित किया गया था, लेकिन असली मकसद भारत विरोधी एजेंडा को स्थानीय राजनीति में घुसाना था। इसमें पाकिस्तानी सेना की "डिफेंस कम्युनिकेशन विंग" ने पर्दे के पीछे तकनीकी और प्रचार सहयोग दिया। रैली के बाद, लाहौर के गुप्त स्थानों पर कुछ चरमपंथी नेताओं के साथ बंद कमरे की बैठक भी हुई जिसमें POK में सक्रिय गुटों को "जल्द सक्रिय करने" की रणनीति पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने सऊदी अरब में पाकिस्तान की ऐसे पोल खोली, वैश्विक मंच पर भारत की गूंज