27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और अफगानिस्तान करेंगे कुछ ऐसा कि पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, इसी महीने…

India-Afghanistan Relations: भारत और अफगानिस्तान के संबंध तेज़ी से मज़बूत हो रहे हैं। इसी बीच अब तालिबान सरकार ने भारत के साथ मिलकर कुछ ऐसा करने की तैयारी की है जिससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ जाएगी। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 03, 2025

Indian External Affairs Minister S. Jaishankar with Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi

Indian External Affairs Minister S. Jaishankar with Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi (Photo - EAM's social media)

भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के संबंधों में तेज़ी से मज़बूती आ रही है। पिछले महीने अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) भारत दौरे पर भी आए थे और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. jaishankar) से मुलाकात की थी। भारत ने भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपने मिशन को फिर से पूर्ण दूतावास में बदलते हुए भारतीय राजदूत की भी नियुक्ति की थी। अब तालिबान (Taliban) सरकार ने भारत के साथ मिलकर कुछ ऐसा करने की तैयारी की है जिससे पाकिस्तान (Pakistan) की टेंशन बढ़ जाएगी।

भारत में होगी तालिबान राजदूत की नियुक्ति

तालिबान सरकार ने भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति करने के फैसला लिया है। यह नियुक्ति इसी महीने होगी। 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद से भारत में यह किसी अफगान राजदूत की पहली नियुक्ति होगी।

जल्द होगी दूसरे राजदूत की भी नियुक्ति

तालिबान सरकार भारत में अपने दूसरे राजदूत की नियुक्ति भी जल्द ही करेगी। इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में भारत में दूसरे अफगान राजदूत की नियुक्ति संभव है। दोनों अफगान राजदूत दिल्ली में स्थित अफगानिस्तान दूतावास में काम करेंगे।

भारत है भरोसेमंद

तालिबान सरकार ने भारत के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। तालिबान सरकार ने भारत को अफगानिस्तान का भरोसेमंद पार्टनर बताया है और साथ ही संबंधों में मज़बूती के सिलसिले के बने रहने की उम्मीद भी जताई है।

पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

तालिबान सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ जाएगी। तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से ही पाकिस्तान से उसके संबध काफी खराब हो गए। समय-समय पर दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर जंग भी होती रहती है। हालांकि कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों ने सीज़फायर पर सहमति जताई थी, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान संबंधों में आ रही मज़बूती से न सिर्फ पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif), बल्कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) की भी टेंशन बढ़ सकती है।