28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिड़ सकता है युद्ध! तालिबान ने किया बदले का ऐलान

Potential War Between Pakistan And Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालात काफी बिगड़ गए हैं। दोनों देशों में युद्ध छिड़ने के आसार बन रहे हैं। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
taliban_vs_pakistan.jpg

Afghanistan's Taliban vs. Pakistan's military

तालिबान (Taliban) समर्थित आतंकियों ने शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में उत्तरी वज़ीरिस्तान (North Wazirista) जिले के मीर अली (Mir Ali) शहर के एक सैन्य ठिकाने पर हमला करते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान ने भी तालिबान से बदला लिया। पाकिस्तानी एयर फोर्स ने सोमवार तड़के सुबह करीब 3 बजे अफगानिस्तान (Afghanistan) में खोस्त (Khost) प्रांत में बरमाल (Barmal) जिले में और पक्तिका (Paktika) प्रांत में सेपेरा (Sepera) जिले में एयरस्ट्राइक कर दी। इन हवाई हमलों की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तान की इस एयरस्ट्राइक से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आगबबूला हो गई है।


तालिबान ने किया पाकिस्तान से बदला लेने का ऐलान

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक्स से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में काफी गुस्सा है। ऐसे में तालिबान सरकार ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक्स का बदला लेने का ऐलान कर दिया है। तालिबान सरकार की तरफ से प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी सरकार पाकिस्तान से बदला लेने के लिए बॉर्डर के पास पाकिस्तानी सेना के अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन ठिकानों और पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला करेंगे।


पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिड़ सकता है युद्ध

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक्स के बाद तालिबान का पाकिस्तान से बदला लेने का ऐलान करने से दोनों देशों के बीच हालात काफी बिगड़ गए हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध भी छिड़ सकता है।

क्या है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तकरार की वजह?

15 अगस्त 2021 को तालिबान फिर से अफगानिस्तान में सत्ता में लौटा था। अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आते ही पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए। अफगानिस्तान की बॉर्डर के आस-पास वाले पाकिस्तानी इलाकों में पिछले 30 महीने में आतंकवाद काफी बढ़ा है। पर सिर्फ इन इलाकों में ही नहीं, पाकिस्तान में दूसरी जगहों पर भी आतंकी हमले बढ़ने लगे। वहीं अपने देश में आतंकी हमलों के बढ़ने की वजह से पाकिस्तान सरकार भी तालिबान से नाराज़ है और इस वजह से इतने सालों से पाकिस्तान में अवैध तरीके से रह रहे करीब 17 लाख अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान ने देश निकाला दे दिया। अब तक करीब 3,75,000 अफगान शरणार्थियों के इस वजह से पाकिस्तान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। वहीं बाकी बचे अफगान शरणार्थियों को भी पाकिस्तान छोड़ना पड़ेगा। इस वजह से दोनों देशों में तकरार पैदा हो गई है जो बढ़ती ही जा रही है।


यह भी पढ़ें- गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल में घुसी इज़रायली सेना, हमास के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन जारी